विप में याद किये गये पं ताराकांत झा

पटना : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति व कानूनविद पं ताराकांत झा की पुण्यतिथि विधान परिषद सचिवालय में मनायी गयी. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद सचिवालय के उपभवन में उनके आदमकद फोटो का अनावरण किया. उन्होंने झा के जीवन व उनके अनुभव के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 6:36 AM
पटना : बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति व कानूनविद पं ताराकांत झा की पुण्यतिथि विधान परिषद सचिवालय में मनायी गयी. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विधान परिषद सचिवालय के उपभवन में उनके आदमकद फोटो का अनावरण किया.
उन्होंने झा के जीवन व उनके अनुभव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसी समस्या का समाधान वे सभी दलों के नेताओं से मिल कर करते थे. वरिष्ठ अधिवक्ता होने के नाते कानून की काफी जानकारी थी. कार्यक्रम का संचालन विधान पार्षद राम वचन राय ने किया.
उनके पुत्र कौशल किशोर झा ने अपने पिता के कई संस्मरण सुनाये. मौके पर विधान पार्षद विजय कुमार मिश्र, संजय मयूख व सूरजनंदन प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद रमेशप्रसाद सहित अन्य गण्यमान्य लोगों ने आदमकद फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प़ं ताराकांत झा के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू कहा कि ताराकांत झा राज्य के बड़े विद्वानों और राजनीतिज्ञों में से एक थे.
उन्हें राजनीति में जहां तक जाना चाहिए था, वे वहां तक नहीं पहुंच सके. ज्ञानू ने कहा कि वे हमलोगों से बराबर संपर्क में रहते थे और आत्मीय व्यवहार के कारण सबके प्रिय थे. स्व झा का न्यायपालिका के क्षेत्र में जबरदस्त पकड़ थी. न्यायापालिका के क्षेत्र में इनके योगदान को भुला नहीं जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version