सुशील मोदी की केरल में आज चार चुनाव सभाएं
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी केरल में चुनावी सभाओं को संबोिधत करने के लिए बुधवार की शाम पटना से बंगलुरू के लिए रवाना हुए जहां से वे तिरूवंतपुरम जायेंगे. गुरुवार को वहां चार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोिधत कर भाजपा और सहयोगी बीडीजेएस के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की मतदाताओं […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी केरल में चुनावी सभाओं को संबोिधत करने के लिए बुधवार की शाम पटना से बंगलुरू के लिए रवाना हुए जहां से वे तिरूवंतपुरम जायेंगे. गुरुवार को वहां चार विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोिधत कर भाजपा और सहयोगी बीडीजेएस के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की मतदाताओं से अपील करेंगे.
मोदी गुरुवार को त्रिवेन्द्रम जिले के काजकुट्टम में आयोजित पहली सभा को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में संबोधित करेंगे. उसके बाद कोल्लम जिले के कोल्लम विधान सभा क्षेत्र में आयोजित सभा को बीडीजेएस उम्मीदवार के पक्ष में तथा त्रिवेन्द्रम जिले के चिरायइंकझू और अत्तिंगल विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोिधत करेंगे.