नावों की टक्कर में एक नाविक डूबा

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम स्थली के नजदीक शनिवार की रात को अचानक दो नावें अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गयीं. दुर्घटना में नाव पर सवार एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर कर डूब गया. खोजबीन के बाद भी उसे बरामद नहीं किया जा सका. इस संबंध में डूबे व्यक्ति के परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 5:29 AM

मनेर : थाना क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम स्थली के नजदीक शनिवार की रात को अचानक दो नावें अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गयीं. दुर्घटना में नाव पर सवार एक व्यक्ति गंगा नदी में गिर कर डूब गया. खोजबीन के बाद भी उसे बरामद नहीं किया जा सका.

इस संबंध में डूबे व्यक्ति के परिजनों ने मनेर पुलिस को आवेदन देकर गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार हल्दी छपरा-धजवा टोला गांव निवासी गणोश राय अपनी नाव ले कर छपरा जा रहा था.

इसी बीच रउजा, छपरा निवासी भुअर राय की नाव से उसकी नाव आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस घटना में गणोश राय की गंगा नदी में डूब गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका अता-पता नहीं चल सका है.

इधर, गणोश के छोटे भाई अवधेश राय ने मनेर थाना में आवेदन देकर भुअर राय के द्वारा उसके भाई की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही भुअर समेत छह लोगों को नामजद बनाया है.

वहीं, पुलिस ने छापेमारी कर भुअर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इस संदर्भ में मनेर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने बताया कि मामला दुर्घटना का है. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version