Bihar : राजद विधायक के 4 बेटों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज
पटना / सीवान : सीवान के रघुनाथपुर से राजद विधायक हरिशंकर यादव के बेटों पर पंचायत चुनाव के दौराड़ मारपीट करने और गड़बड़ी फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक विधायक हरिशंकर यादव का बड़ा पुत्र सुरेंद्र यादव पंचायत चुनाव में मुखिया का उम्मीदवार है. विधायक के चार बेटों सुरेंद्र यादव, […]
पटना / सीवान : सीवान के रघुनाथपुर से राजद विधायक हरिशंकर यादव के बेटों पर पंचायत चुनाव के दौराड़ मारपीट करने और गड़बड़ी फैलाने को लेकर एफआईआर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक विधायक हरिशंकर यादव का बड़ा पुत्र सुरेंद्र यादव पंचायत चुनाव में मुखिया का उम्मीदवार है. विधायक के चार बेटों सुरेंद्र यादव, टुनटुन यादव, गौतम यादव और पुष्पेंद्र यादव पर पंचायत के निवासी मनन यादव ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
गड़बड़ी फैलाने का आरोप
थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक विधायक के बेटों द्वारा कई मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी फैलाने का आरोप लगाया गया है. साथ ही मतदान केंद्रों पर जाकर मारपीट करने का भी आरोप है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की माने तो बहुत जल्द कार्रवाई की जायेगी.
विधायक का बेटा मुखिया प्रत्याशी
राजद विधायक हरिशंकर यादव का बड़ा बेटा सुरेंद्र यादव पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी है. पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान लोगों को डरा-धमकाकर वोट लेने और वोट नहीं देने की बात कहने पर मतदान केंद्र पर ही मारपीट करने के अलावा पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने का आरोप है. इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज है और पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.