Loading election data...

PM से मिले मांझी, गया हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सूबे के ताजा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जीतन राम मांझी दिल्ली दौरे पर हैं और उन्होंने पीएम से मुलाकात कर बिहार की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई को रोड रेज केस की जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 1:39 PM

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सूबे के ताजा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. जीतन राम मांझी दिल्ली दौरे पर हैं और उन्होंने पीएम से मुलाकात कर बिहार की वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई को रोड रेज केस की जांच करनी चाहिए. बताया जा रहा है कि मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार में विधि व्यवस्था के अलावा और भी कई विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

गौरतलब हो कि गया में एमएलसी के पुत्र रॉकी यादव द्वारा ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद गया के व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के काफी देर बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था और अभी भी एमएलसी मनोरमा देवी फरार बतायी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version