गया हत्याकांड मामले में राजद ने झाड़ा पल्ला, कहा जदयू का अंदरूनी मामला
पटना / नयी दिल्ली : गया आदित्य सचदेवा हत्याकांड में महागंठबंधन के राजद नेता प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा है कि हमलोग जदयू के साथ हैं तो क्या इसका मतलब हमलोग अपने आपको फांसी पर लटका लें. प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा कि क्या यही सामाधान है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. गुप्ता ने […]
पटना / नयी दिल्ली : गया आदित्य सचदेवा हत्याकांड में महागंठबंधन के राजद नेता प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा है कि हमलोग जदयू के साथ हैं तो क्या इसका मतलब हमलोग अपने आपको फांसी पर लटका लें. प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा कि क्या यही सामाधान है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. गुप्ता ने कहा कि रॉकी की मां एमएलसी मनोरमा देवी का जदयू से नाता है. उनसे हमारी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.
The party his (Rocky) mother belongs to is JDU, it has nothing to do with our party: Prem Chand Gupta,RJD #roadrage pic.twitter.com/vqepOEKbGU
— ANI (@ANI) May 12, 2016
गौरतलब हो कि गया में एमएलसी के पुत्र रॉकी यादव द्वारा ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद गया के व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के काफी देर बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था और अभी भी एमएलसी मनोरमा देवी फरार बतायी जा रही हैं.