गया हत्याकांड मामले में राजद ने झाड़ा पल्ला, कहा जदयू का अंदरूनी मामला

पटना / नयी दिल्ली : गया आदित्य सचदेवा हत्याकांड में महागंठबंधन के राजद नेता प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा है कि हमलोग जदयू के साथ हैं तो क्या इसका मतलब हमलोग अपने आपको फांसी पर लटका लें. प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा कि क्या यही सामाधान है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. गुप्ता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 2:02 PM

पटना / नयी दिल्ली : गया आदित्य सचदेवा हत्याकांड में महागंठबंधन के राजद नेता प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा है कि हमलोग जदयू के साथ हैं तो क्या इसका मतलब हमलोग अपने आपको फांसी पर लटका लें. प्रेमचंद्र गुप्ता ने कहा कि क्या यही सामाधान है. उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई कर रही है. गुप्ता ने कहा कि रॉकी की मां एमएलसी मनोरमा देवी का जदयू से नाता है. उनसे हमारी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.

गौरतलब हो कि गया में एमएलसी के पुत्र रॉकी यादव द्वारा ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद गया के व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेवा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या के काफी देर बाद पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था और अभी भी एमएलसी मनोरमा देवी फरार बतायी जा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version