पटना : गया में रोडरेज में हुए आदित्य सचदेवा की हत्या के बाद उठे बिहार के कानून-व्यवस्था पर सवाल को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विरोधियों पर हमला बोला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी ने कहा है कि सबसे ज्यादा रोड रेज की घटनाएं दिल्ली में होती हैं. उन्होंने कहा कि वह पठानकोट को गया की घटना के संदर्भ में नहीं देखते हैं लेकिन झारखंड की घटनाएं और मध्य प्रदेश का व्यापम क्या है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक रोडरेज की कोई घटना सामने आ जाती है तो जंगलराज कह दिया जाता है. तेजस्वी ने कहा कि मैं जंगलराज कहने वाले लोगों से जंगलराज की परिभाषा जानना चाहता हूं.
People who level allegations of 'Jungle Raj' on Bihar, I just asked them to define 'Jungle Raj': Tejashwi Yadav pic.twitter.com/gKbQLQDI0C
— ANI (@ANI) May 12, 2016
व्यापम और दिल्ली का दिया उदाहरण
तेजस्वी ने कहा कि लोग अन्य राज्यों में होने वाली घटनाओं के बाद जंगलराज क्यों नहीं कहते. उनका कहना था कि वह उन लोगों को समझाने चाहते हैं जो इसको बेवजह का मुद्दा बनाने की फिराक में हैं.तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में कई इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहां जंगलराज नहीं है? हरियाणा में रेप की घटनाएं होती हैं. मध्यप्रदेश में व्यापम घोटाले में हत्या होती है. जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान के झंडे लहराए जाते हैं, तो क्या यह माना जाए कि वहां जंगलराज है. तेजस्वी ने कहा कि वह गया की घटना की कड़ी निंदा करते हैं. इन घटनाओं को कम करने के लिए जागरूकता फैलाने की जरूरत है.
सरकार ने की है कार्रवाई
तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके एमएलसी मनोरमा देवी को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बिहार को बदनाम करने में लगे हैं. तेजस्वी ने बिहार में कानून का राज होने की बात कही.