नीतीश कुमार देश घूमना बंद कर बिहार पर ध्यान दें : सुशील मोदी
पटना : भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश घूमना बंद कर बिहार पर ध्यान दें. सुशील मोदी ने कहा कि जंगलराज की टिप्पणी पर भले ही उन्हें खराब लगे, पर बिहार की हालत क्या बदत्तर नहीं होती जा रही है. मुख्यमंत्री पर हमला तेज करते […]
पटना : भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश घूमना बंद कर बिहार पर ध्यान दें. सुशील मोदी ने कहा कि जंगलराज की टिप्पणी पर भले ही उन्हें खराब लगे, पर बिहार की हालत क्या बदत्तर नहीं होती जा रही है. मुख्यमंत्री पर हमला तेज करते हुए उन्होंनेआगे कहा कि बिहार में शराबबंदी ही एक मात्र मुद्दा नहीं है. अपराध सबसे बड़ा मुद्दा है, जिसे नियंत्रित करने में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है.
भाजपा नेता ने सवाल करते हुए कहा कि जदयूपार्षद मनोरमा देवी को क्या जानबूझ कर फरार होने का मौका नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि घर से शराब की बरामदगी के दो दिन बाद भी आखिर उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हो सकी है. सुशील मोदी ने कहा कि सीवान में सत्ताधारी दल के 13वें विधायक पर मुकदमा दर्ज हुआ है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि सत्तारूढ़ दल के विधायकों के उत्पात का यह सिलसिला कब थमेगा?