बिहार में बढ़ते अपराध का हवाला देकर BJP ने CM नीतीश का इस्तीफा मांगा
नयीदिल्ली :बिहारके गया में हाल ही में जदयू के एक नेता के पुत्र के हाथों एक युवक की हत्या समेत अपराध की घटनाओं की श्रृंखला का हवाला देते हुए भाजपा नेगुरुवारको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सेे उत्तर प्रदेश में जदयू प्रमुख द्वारा […]
नयीदिल्ली :बिहारके गया में हाल ही में जदयू के एक नेता के पुत्र के हाथों एक युवक की हत्या समेत अपराध की घटनाओं की श्रृंखला का हवाला देते हुए भाजपा नेगुरुवारको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सेे उत्तर प्रदेश में जदयू प्रमुख द्वारा अपनी पार्टी का अभियान शुरू किये जाने के दिन ही भाजपा ने उन पर पलटवार किया और शराबबंदी पर उनके दावों का मखौल उड़ाते हुए कहा कि सत्तारुढ़ गठबंधन ‘‘सत्ता के नशे में’ है.
भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने जदयू की एक विधान पार्षद के बेटे रॉकी यादव के हाथों एक युवक की कथित हत्या का जिक्र करते हुए कहा, नीतीश कुमार अपनी पार्टी विधायकों पर काबू पाने में असमर्थ हैं, तो वह कैसे राज्य में कानून व्यवस्था संभाल पायेंगे. लिहाजा उन्हें नैतिक आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. भूपेंद्र यादव ने जदयू और उसके सहयोगी राजद के नेताओं की कथित संलिप्तता वाले अपराध की कई घटनाओं का उल्लेख किया जिनमें बलात्कार एवं हत्या भी शामिल हैं.
बिहार के पार्टी मामलों के प्रभारी ने कहा, जो मद्य निषेध की बात कर रहे हैं, वे सत्ता के नशे में चूर हैं. नीतीश कुमार की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि पहले उन्हें बिहार को संभालना चाहिए. भाजपा नेता ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी निशाना बनाया और कहा कि उन्हें बचकाना बयानों से दूर रहना चाहिए. तेजस्वी यादव ने ‘जंगलराज’ के आरोप पर भाजपा पर पलटवार किया था.
वहीं, भाजपा के सचिव श्रीकांत शर्मा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि उसके उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पास बिहार में युवक की हत्या के बारे में कहने के लिए एक भी शब्द नहीं हैं. जबकि वह भाजपा शासित राज्य में जहां कहीं भी ऐसी घटना हो जाये, वहां जाने का कोई मौका नहीं चूकते.