Advertisement
नेत्रदान करेंगे वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी
अलग से बनेगा 60 बेडों का प्राइवेट वार्ड पटना : अब आइजीआइएमएस का प्राइवेट वार्ड 120 बेडों का हो जायेगा. अस्पताल में ही अलग से 60 बेडों का प्राइवेट वार्ड बनाया जायेगा. यह वार्ड बिहार सरकार की ओर से बनाया जायेगा और इसका पूरा खर्च वित्त विभाग वहन करेगा. दरअसल आइजीआइएमएस में मरीजों को दी […]
अलग से बनेगा 60 बेडों का प्राइवेट वार्ड
पटना : अब आइजीआइएमएस का प्राइवेट वार्ड 120 बेडों का हो जायेगा. अस्पताल में ही अलग से 60 बेडों का प्राइवेट वार्ड बनाया जायेगा. यह वार्ड बिहार सरकार की ओर से बनाया जायेगा और इसका पूरा खर्च वित्त विभाग वहन करेगा.
दरअसल आइजीआइएमएस में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दकी ने गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनको सबसे अधिक परेशानी प्राइवेट वार्ड में दिखी.
उन्होंने वार्ड में मरीजों व परिजनों की संख्या अधिक और बेड कम होने पर चिंता जतायी. वित्त मंत्री ने डायरेक्टर डॉ एनआर विश्वास को एक प्रपोजल बनाकर वित्त विभाग को भेजने को कहा है. प्रपोजल में उन्होंने बजट और जगह दोनों बना कर भेजने की बात कही.
गौरतलब है कि अस्पताल में फिलहाल 60 बेडों का प्राइवेट वार्ड संचालित हो रहा है. 60 बेडों का नया वार्ड बन जायेगा तो कुल क्षमता 120 बेडों की हो जायेगी. वित्त मंत्री ने अस्पताल के गैस्ट्रो वार्ड, जीआइ सर्जरी, किडनी प्रत्यारोपण यूनिट, इमरजेंसी, ओपीडी, नया कैंसर भवन, इएनटी, आइ विभाग और आइ बैंक आदि सभी विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें इनएनटी विभाग का यूनिट सबसे अच्छा लगा और उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर को नये बन रहे सभी यूनिट को इएनटी विभाग के तर्ज पर बनाने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement