बिहार विप की सात सीटों के लिए 10 जून को मतदान
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 57 सीटों और बिहार समेत चार राज्यों में विधान परिषदों की 37 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रमों का एलान गुरुवार को किया. विधान परिषदों के चुनाव 10 जून और राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव 11 जून को कराये जायेंगे. िबहार समेत 15 राज्यों से चुने गये राज्यसभा के 55 सदस्यों का कार्यकाल जून और अगस्त के बीच पूरा हो रहा है.
दो पहले से खाली है. इनमें बिहार की पांच और झारखंड की दो सीटें हैं. बिहार से राज्यसभा के लिए जो पांच सीटें सात जुलाई को खाली हो रही हैं, वे सभी जदयू की हैं. झारखंड की जिन दो सीटों पर चुनाव कराया जायेगा, वे भाजपा के एमजे अकबर व कांग्रेस के धीरज प्रसाद साहू की हैं, जिनका टर्म भी सात जुलाई को पूरा हो रहा है.
57 सीटों में से 14-14 सीटें भाजपा और कांग्रेस की हैं, जबकि छह सदस्य बसपा, पांच जदयू और तीन-तीन सपा, बीजद व अन्नाद्रमुक से हैं. दो-दो सदस्य द्रमुक, राकांपा और तेदेपा से हैं, जबकि एक सदस्य शिवसेना का है. इसमें शराब व्यवसायी विजय माल्या द्वारा खाली की गयी एक सीट भी शामिल है. निर्दलीय सदस्य माल्या ने पांच मई को इस्तीफा दिया था. एक और सीट राजस्थान की है, जो आनंद शर्मा के इस्तीफे की वजह से खाली है.
राज्यसभा के जिन प्रमुख सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, बिरेन्दर सिंह, सुरेश प्रभु, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी, पूर्व मंत्री जयराम रमेश, जदयू नेता शरद यादव और वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी शामिल हैं.
सेवानिवृत्त हो रहे सबसे अधिक 11 सदस्य उत्तर प्रदेश से हैं, वहीं छह-छह सदस्य तमिलनाडु व महाराष्ट्र से हैं. राजस्थान की चार सीटें हैं. इन चुनावों के लिए अधिसूचना 24 मई को जारी की जायेगी. मतदान 11 जून को सुबह नौ बजे से चार बजे के बीच कराये जायेंगे और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे से होगी.
बिहार विधान परिषद की सात सीटों का चुनाव 10 को
नयी दिल्ली : बिहार विधान परिषद की सात सीटों के लिए 10 जून को चुनाव कराये जायेंगे. इनमें दो सीटें सदस्यों के इस्तीफे की वजह से पहले से खाली हैं. सभी सीटों का कार्यकाल 21 जुलाई, 2016 को पूरा हो रहा है. इनमें जदयू की चार, भाजपा की दो और राजद की एक सीट है. कर्नाटक की सात, यूपी की 13 और महाराष्ट्र की 10 िवधान परिषद सीटों पर भी 10 जून को मतदान होगा.
सात जुलाई को बिहार के इन सदस्यों का टर्म पूरा
1. शरद यादव, 2. केसी त्यागी,
3. पवन कुमार वर्मा, 4. आरसीपी सिन्हा, 5. गुलाम रसूल बलियावी, (राज्यसभा के ये पांचों सदस्य जदयू के हैं)
िबहार िवप के ये सदस्य 21 जुलाई को होंगे िरटायर
1. उदय कांत चौधरी, जदयू
2. किरण घई, भाजपा
3. भोला यादव, राजद(9.11.2015 से खाली)
4. मंजूर अालम, जदयू(4.12.2015 से खाली)
5. रूदल राय, जदयू
6. विजय कुमार वर्मा, जदयू
7. हरेंद्र प्रसाद पांडेय, भाजपा