मसौढ़ी : 14 को पुनपुन प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर गुरुवार को मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया. इधर , मतदाताओं के बीच प्रशासन के प्रति आत्मविश्वास पैदा करने और उन्हें निर्भिक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए पुलिस ने पुनपुन बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.
प्रशासन ने माइक्रो मैपिंग की
शनिवार को पुनपुन में होने वाले मतदान की तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है. यह जानकारी देते हुए एसडीओ आनंद शर्मा ने बताया कि विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए माइक्रो मैपिंग की गयी है. मतदाताओं की सुविधा के लिए हर मतदान केंद्र पर नियंत्रण कक्ष, सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित किया गया है.ताकि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता संबंधित पदाधिकारियों से संपर्क साध अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.