कड़ी सुरक्षा के बीच होगा मतदान, तैयारी पूरी
पंचायत चुनाव . पटना सदर, संपतचक व पुनपुन में खत्म हुआ प्रचार, कल पड़ेगा वोट पटना : पटना सदर, संपतचक और पुनपुन प्रखंड में छठे चरण के लिए होनेवाले मतदान के लिए गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब इन तीनों प्रखंडों में कल यानि शनिवार को वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडों में सुबह […]
पंचायत चुनाव . पटना सदर, संपतचक व पुनपुन में खत्म हुआ प्रचार, कल पड़ेगा वोट
पटना : पटना सदर, संपतचक और पुनपुन प्रखंड में छठे चरण के लिए होनेवाले मतदान के लिए गुरुवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब इन तीनों प्रखंडों में कल यानि शनिवार को वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. छठे चरण के इस चुनाव में सबसे ज्यादा पुनपुन प्रखंड में 192 बूथ हैं. इसके बाद संपतचक में 141 और सबसे कम 112 बूथ पटना सदर प्रखंड में है. इन तीनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच सवा दाे लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पटना सदर में 54 हजार 164, संपतचक में 75 हजार 87 और पुनपुन के 95 हजार 672 मतदाता शामिल हैं.
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलधिकारियों सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायत चुनाव में मतगणना के बाद जीत-हार में नौ मतों का अंतर आता है तो दोबारा गणना करायी जाये. शर्त यह है कि कोई प्रतिद्वंद्वी पुनर्मतगणा के लिए आवेदन करता है तो ऐसे आवेदन को निश्चित रूप से स्वीकार किया जायेगा.
ऐसे प्रत्याशी की पुनर्मतगणना के बाद ही चुनाव परिणाम घोषित किया जाये. अगर जीत-हार में मतों का अंतर नौ से अधिक है तो आवेदन को मेरिट के आधार पर निर्णय लिया जायेगा. यह बताया जायेगा कि आवेदन को स्वीकृत किया गया या अस्वीकृत. अगर पुनर्मतगणना के लिए किसी प्रत्याशी द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं करता है और आयोग को सूचना मिलती है तो आयोग इसे गंभीरता से लेगा.
पुनर्मतगणा के संबंध में किसी भी पद विशेष के लिए एक बार ही अनुरोध स्वीकार किया जायेगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया गया है कि किसी मतगणना कर्मी की निष्पक्षता पर संदेह है तो इस आशय का आवेदन दिया जाता है तो जिला पदाधिकारी-जिला के वरीय पदाधिकारी एवं प्रेक्षक उस मतगणना कर्मी के आचरण पर नजर रखेंगे. थोड़ी भी शंका होने पर उसे हटा देंगे.
मतगणना कर्मी, निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जानबूथ कर किसी प्रत्याशी विशेष की मदद की जाती है तो उनपर पंचायत राज अधिनियम की धारा 130 (17) के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए स्पीड़ी ट्रायल कराया जायेगा और प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी. इस धारा के तहत कारावास की अवधि दो वर्ष है व जुर्माना तथा दोनों है.
32 जगहों पर सीमा रहेगी सील
चुनाव प्रचार थमने के बाद तीनों प्रखंडों में 32 जगहों पर सीमा सील कर दी गयी है. पुनपुन में तीन जगहों पर माेरहर नदी पुल के उत्तर, पुनपुन नदी पुल बांध के दक्षिण और पिपरा रोड से नुरुद्दीन में सीमा सील रहेगी. वहीं , शहर से लगे संपतचक और पटना सदर में ज्यादा जगहों पर पुलिस को सीमाएं सील करनी पड़ रही हैं. पटना सदर में 16 और संपतचक में 13 ्जगहों पर सीमाएं सील कर दी जायेंगी.
पुनपुन और नकटा दियारा में नदी गश्ती : नदियों से घिरे इलाके के कारण पुनपुन और गंगा नदी में लगातार गश्ती दल की मौजूदगी रहेगी. पुनपुन नदी, संपतचक के तारणपुर से दौलतपुर पुनपुन और नकटा दियार में एक पुलिस पार्टी और तीन सशस्त्र बल लगाये गये हैं.
इसके अतिरिक्त तीनों प्रखंडों में 122 गश्ती दल लगाये गये हैं. पुनपुन में 51, संपतचक में 41 और पटना सदर में 30 गश्ती दल लगातार नजर बनाये रखेंगे.
सभी मतदानकर्मियों को आज शाम तक अपने बूथों पर योगदान कर लेना है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219234 और 2219810 पर दी जा सकती है.