profilePicture

जीरो प्वाइंट मिनी संप हाउस का हुआ शिलान्यास

पटना : अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया. कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि आमलोगों ने जीरो प्वाइंट पर सम्प निर्माण को लेकर काफी संघर्ष किया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 7:12 AM
पटना : अशोक नगर जीरो प्वाइंट पर मिनी संप हाउस निर्माण कार्य गुरुवार को शुरू हो गया. कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने नारियल फोड़कर कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि आमलोगों ने जीरो प्वाइंट पर सम्प निर्माण को लेकर काफी संघर्ष किया था. इस संघर्ष का परिणाम है कि निर्माण कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि कार्याकरी एजेंसी बीआरजेपी ने आश्वासन दिया है कि योजना समय पर पूरी होगी.
अगले मॉनसून में लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. इस योजना के पूरा होने के बाद कंकड़बाग अशोक नगर, रामलखन पथ, पोस्टल पार्क, चाँदमारी रोड, इंदिरा नगर, चांगर, भोजपुर कॉलोनी, संजय नगर आदि मोहल्लों में जलजमाव की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इस मौके पर प्रसून शर्मा, पिंटु सिंह, डॉ राजेश, चुनमुन सिंह, मुन्ना यादव, नित्यानन्द सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version