गया रोड रेज : फरार JDU MLC मनोरमा देवी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश

गया : बिहार में पुलिस नेआज जदयूएमएलसी मनोरमा देवी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश तीन जगह चस्पा कर दिया. पुलिस ने ऐसाकोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद किया. आदेश यहां अनुग्रह पुरी कालोनी स्थित मनोरमा देवी के आवास, गया रेलवे स्टेशन और बोध गया में मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव के मिक्सर प्लांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 8:04 PM

गया : बिहार में पुलिस नेआज जदयूएमएलसी मनोरमा देवी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश तीन जगह चस्पा कर दिया. पुलिस ने ऐसाकोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद किया. आदेश यहां अनुग्रह पुरी कालोनी स्थित मनोरमा देवी के आवास, गया रेलवे स्टेशन और बोध गया में मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव के मिक्सर प्लांट पर चस्पा किया गया. वहीं, आदित्य सचदेवा हत्याकांड के आरोपित राॅकी यादव के पिता बिंदी यादव व मां मनोरमा देवी के नाम पर जारी हथियारों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिये गये हैं.

गौर हो कि मिक्सर प्लांट से ही मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी यादव को एक युवक की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले दिन में गया पुलिस ने एक जिला अदालत से मनोरमा देवी की संपत्ति कुर्की की अनुमति देने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया. गया पुलिस ने विधानपरिषद सदस्य के खिलाफ पहले जारी गिरफ्तारी वारंट वापस किया और अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसके झा की अदालत में उनके खिलाफ संपत्ति कुर्की आदेश जारी करने का अनुरोध किया.

अनुग्रह पुरी स्थित मकान को आबकारी विभाग ने सील कर दिया. क्योंकि गत सोमवार को रॉकी यादव की तलाश में मकान की तलाशी के दौरान वहां से छह बोतल शराब मिली थी. संपत्ति कुर्की के अदालत के आदेश से एक घंटे पहले फरार जदयू विधानपरिषद सदस्य मनोरमा देवी ने :प्रभारी: जिला न्यायाधीश एसएन सिंह की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की जिन्होंने मामले की सुनवायी सोमवार को करना तय किया.

बिंदी व मनोरमा के हथियारों के लाइसेंस हो सकते हैं रद्द

आदित्य सचदेवा हत्याकांड के आरोपित राॅकी यादव के पिता बिंदी यादव व मां मनोरमा देवी के नाम पर जारी हथियारों के लाइसेंस तीन दिन के लिए निलंबित कर दिये गये हैं. डीएम कुमार रवि ने बताया कि दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. आदित्य हत्याकांड की जांच के घेरे में होने की वजह से दोनों से पूछा गया है कि क्यों न उनके लाइसेंस रद्द कर दिये जायें. डीएम ने बताया कि तीन दिन के अंदर कारण नहीं बताये जाने पर उनके हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिये जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, विधान पार्षद मनोरमा देवा के नाम पर तीन व बिंदी यादव के नाम पर एक हथियार का लाइसेंस जारी है.

मनोरमा देवी गत बुधवार से फरार है जब उनके पुत्र राकेश रंजन यादव उर्फ रॉकी यादव को उसके पिता के मिक्सर प्लांट से गिरफ्तार किया गया था. मनोरमा देवी को गत मंगलवार को जदयू से निलंबित कर दिया गया और उनका नाम उस प्राथमिकी में जोड़ दिया गया जो पुलिस ने उनके पति बिंदी यादव और पुत्र रॉकी यादव के खिलाफ दर्ज किया है. उक्त प्राथमिकी सोमवार को रॉकी यादव की तलाशी में मकान पर मारे गये छापे में शराब की छह बोतलें मिलने के सिलसिले में दर्ज की गयी थी. बिंदी यादव और रॉकी यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version