फतुहा में आचार संहिता उल्लंघन में सात पर प्राथमिकी दर्ज
जिला पर्षद प्रत्याशी गिरफ्तार, रिहा फतुहा : पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन करनेवाले प्रत्याशी पर प्रशासन की पैनी नजर है. शुक्रवार को डीएसपी अनोज कुमार ने फतुहा–पटना फोर लेन के सुपनचक गांव के पास जिला पर्षद फतुहा दक्षिणी–पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 के के उम्मीदवार अभय कुमार उर्फ शंभु सिंह (अधिवक्ता) की गाड़ी […]
जिला पर्षद प्रत्याशी गिरफ्तार, रिहा
फतुहा : पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता उल्लंघन करनेवाले प्रत्याशी पर प्रशासन की पैनी नजर है. शुक्रवार को डीएसपी अनोज कुमार ने फतुहा–पटना फोर लेन के सुपनचक गांव के पास जिला पर्षद फतुहा दक्षिणी–पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 के के उम्मीदवार अभय कुमार उर्फ शंभु सिंह (अधिवक्ता) की गाड़ी पर बिना अनुमति के लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करते हुए उनकी स्काॅर्पियो गाड़ी को जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बाद में टीआर बांड पर उन्हें रिहा कर दिया गया. वहीं , सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने जेठुली पंचायत के सात प्रत्याशियों पर बिना अनुमति के पोस्टर–बैनर टांगने के विरुद्ध संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला फतुहा थाने में दर्ज कराया है. इनमें जेठुली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सरोज देवी, भावना भारती, मिता देवी व नीतू देवी और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी रेणु देवी, सुशीला देवी व रविशंकर के नाम शामिल हैं.
वाहन पकड़ने में जुटे रहे अधिकारी
फतुहा. पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार व सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संजीव कुमार सिंह टीम के साथ फोर लेन पर चुनाव कार्य हेतु वाहन पकड़ने में शुक्रवार को दोपहर से देर रात्रि तक व्यस्त रहे. इस दौरान दो दर्जन से अधिक वाहनों को जिनमें फोर व्हीलर के अलावा पिकअप वैन और ट्रैक्टर शामिल हैं को पकड़ा.
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने जिलों को निर्देश दिया है कि जिन पदों की गणना समाप्त हो जायेगी एवं चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे, उन पदों के प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट, काउंटिंग एजेंट को बाहर जाने के लिए कहा जायेगा. जिन पदों की गणना बाकी होगी उनके प्रत्याशी, इलेक्शन एजेंट व काउंटिंग एजेंट को मतगणना कक्ष छोड़ने के लिए बाध्य नहीं किया जायेगा.
आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि पंचायत चुनाव में मतगणना के संबंध में प्रत्याशियों द्वारा शिकायत पत्र भेजा गया है जिसमें आरोप लगाया है व आशंका जाहिर की है कि प्रखंड व अंचलों में पदस्थापित पदाधिकारियों द्वारा मतगणना कार्य में विपक्ष में व किसी प्रत्याशी के पक्ष में काम किया जायेगा.
प्रत्याशियों की आशंकाओं को देखते हुए जिलों को निर्देश दिया गया है कि मतगणना के समय निर्वाची पदाधिकारी या सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मदद करने के लिए यथासंभव बैंक में कार्यरत कर्मियों या तकनीकी संवर्ग के कर्मियों को रखा जायेगा. किसी भी परिस्थिति में उस अंचल या प्रखंड कार्यालय के कर्मियों या संबद्ध क्षेत्रीय कर्मियों को निर्वाची पदाधिकारी सहायता हेतु नहीं रख सकते हैं.
जिलों को यह भी िनर्देश दिया गया है कि प्रखंडों में लंबे समय से पदस्थापित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दूसरे प्रखंड में सहायक पदाधिकारी बनाया जाये. अगर इसमें कठिनाई होती है तो वैसे सहायक निर्वाची पदाधिकारी जिनके विरुद्ध आयोग में या जिला में प्रत्याशियों द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी है या जो लंबे अरसे (चार वर्षों) से एक ही प्रखंड में पदस्थापित हैं उनको मतगणना कार्य के लिए प्रखंड बदल दिया जाये. इस तरह प्रत्याशियों की िशकायतें दूर हो जायेंगी.