भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पटना में मॉडल कैरियर सेंटर
पटना : युवाओं की कैरियर काउंसेलिंग के लिए पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कैरियर काउंसिलिंग सेंटर खुलेंगे. इसपर डेढ़ करोड़ खर्च होगा. केंद्र ने अभी एक करोड़ रुपये दिये हैं. केंद्र की कौशल विकास योजना के तहत यह सेंटर खुल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से यह सेंटर काम करने लगेगा. […]
पटना : युवाओं की कैरियर काउंसेलिंग के लिए पटना, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में कैरियर काउंसिलिंग सेंटर खुलेंगे. इसपर डेढ़ करोड़ खर्च होगा. केंद्र ने अभी एक करोड़ रुपये दिये हैं. केंद्र की कौशल विकास योजना के तहत यह सेंटर खुल रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से यह सेंटर काम करने लगेगा.
देश में 100 कैरियर काउंसलिंग सेंटर खुलना है जिसमें तीन बिहार में है. एक कैरियर काउंसिलिंग सेंटर पर 50 लाख खर्च होंगे. इन तीनों जगहों पर श्रम संसाधन विभाग का अपना भवन है.
सेंटर में आनवाले युवाओं को छह तरह की सुविधा मिलेगी. यहां पर उनकी बेरोजगारी कैसे दूर हो इसके बारे में जानकारी दी जायेगी. इसके अलावा उन्हें सर्विस और ट्रेनिंग प्रोवाइडर की जानकारी मिलेगी. उद्यमिता और स्वरोजगार के बारे में बताया जायेगा. यहां आनेवाले नौजवानों का निबंधन होगा और उन्हें नेट से जोड़ा जायेगा. सेंटर में क्योसेक बना होगा जहां पर आकर युवा सूचना ले सकते हैं . सूचना के लिए नेट का प्रयोग कर सकेंगे. सारी सुविधा मुफ्त में होगी.
एक्सपर्ट करेंगे काउंसेलिंग : कैरियर काउंसिलिंग सेंटर में एक्सपर्ट युवाओं की काउंसिलिंग करेंगे. यहां आनेवाले नौजवानों में पहले वे यह देखेंगे कि उनकी अभिरुची किस तरफ है. फिर उसी को अनुसार फिल्ड की विस्तार से जानकारी दी जायेगी.