पत्रकार की हत्या पर RJD सांसद ने कहा, बिहार में है ”जंगलराज”
पटना : बिहारकेसीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकेमामले परतीखी प्रतिक्रिया देतेहुएआज पूर्व केंद्रीय मंत्री औरराजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन नेमुख्यमंत्री नीतीशकुमारपर जमकरहमलाबोला है. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में जंगलराज कायम हो गया हैऔर अब यहां पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है. तस्लीमुद्दनी ने आगे कहा कि बिहार सरकार की तुलना में केंद्र सरकार अच्छा काम […]
पटना : बिहारकेसीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्याकेमामले परतीखी प्रतिक्रिया देतेहुएआज पूर्व केंद्रीय मंत्री औरराजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन नेमुख्यमंत्री नीतीशकुमारपर जमकरहमलाबोला है. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि बिहार में जंगलराज कायम हो गया हैऔर अब यहां पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है.
तस्लीमुद्दनी ने आगे कहा कि बिहार सरकार की तुलना में केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन नहीं महा जंगलराज है और जंगलराज के लिए नीतीशकुमार जिम्मेवार है.राजदसांसद ने कहा कि सूबे में सुशासन बाबू की सरकार में रोज सरेआम हत्याएं हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार में कहीं भी गठबंधन जैसा कुछ नहीं दिखता. सूबे में अपराधियों का बोलबाला हैऔर सरकार का अपराध पर कोई लगाम नहीं है.