बिहार : दानापुर कैंटीन में शराब बंदी का विरोध करते हुए पूर्व सैनिकों ने किया सड़क जाम

दानापुर:बिहार में बिना सूचना के ही शनिवार को अचानक सब एरिया कैंटीन से पूर्व सैनिकों को शराब नहीं दिया गया. इसके विरोध में आज सुबह पूर्व सैनिकों ने कैंटीन के गेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन करतेहुए दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग को जाम करदिया. प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकाें ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2016 6:42 PM

दानापुर:बिहार में बिना सूचना के ही शनिवार को अचानक सब एरिया कैंटीन से पूर्व सैनिकों को शराब नहीं दिया गया. इसके विरोध में आज सुबह पूर्व सैनिकों ने कैंटीन के गेट के बाहर विरोध-प्रदर्शन करतेहुए दानापुर-मनेर मुख्य मार्ग को जाम करदिया. प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकाें ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण इस मार्ग पर करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन बाधित रहा है़

सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह पूर्व सैनिकों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझा कर जाम को हटाया़ जाम कर रहे पूर्व सैनिक राकेश बिहारी, नरेश यादव, सुशील कुमार, अवधेश सिंह, राम विनोद सिंह व लक्ष्मण सिंह यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि बिना सूचना के ही सब एरिया कैंटीन में पूर्व सैनिकों को शराब देने पर पाबंदी लगा दिया गया है़

उन्होंने बताया कि गुजरात व मिरोजम में भी पूर्ण शराब बंदी है़ इसके बाद भी पूर्व सैनिकों को कैंटीन से शराब दिया जाता है़ उन्होंने बताया कि सेना में बहाल होने पर एक सैनिक को 60 एमएल शराब सेवन करने के लिये दिया जाता है और सैनिकों शराब मेडिसिन के रूप में इस्तेमाल करते है़ उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने पूर्व में पूर्व सैनिकों को राशन-किरोसिन तेल देने बंद कर दिया है़ अब राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्व सैनिकों को शराब देने पर रोका लगाया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि चरणबद्ध तरीके से आंदोलन -प्रदर्शन किया जायेगा़

बिहार -झारखंड सब एरिया मुख्यालय के डिप्टी जेओसी ब्रिगेडियर बीएस ढिल्लन ने बताया कि उत्पाद आयुक्त कुंवर जंग बहादुर ने मुख्यालय को पत्र भेजा है कि राज्य सरकार बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत पूरे राज्य में शराब बंदी लागू की गयी है़ साथ ही कहा गया है कि छावनी क्षेत्र में ही सैनिकों व पूर्व सैनिकों मदिरापान सेवन कर सकते है़ बाहर शराब नहीं ले जा सकते है़ इसी को लेकर पूर्व सैनिकों को कैंटीन से शराब देने पर रोका लगा दिया गया है़ उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कैंटीन के गेट पर नोटिस चिपका दिया गया था़

ब्रिगेडियर श्री ढिल्लन ने बताया कि सोमवार को राज्य सरकार के प्रधान सचिव से इस मुद्दे पर वार्ता किया जायेगा़ उन्होंने बताया कि पूरे देश में पूर्व सैनिकों को कैंटीन से शराब दिया जाता है़ परंतु राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के हक व अधिकार के साथ दोहरा नीति अपनाया जा रहा है़ उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिकों को शराब देने के लिए राज्य सरकार से वार्ता कर हल निकाला जायेगा़

Next Article

Exit mobile version