64 फीसदी मतदान, जहानाबाद में फायरिंग

पटना : राज्य में छठे चरण के मतदान में शनिवार को 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि शाम पांच बजे तक कहीं से भी दोबारा मतदान की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कुल 484 लोगों को गिरफ्तार किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 7:47 AM
पटना : राज्य में छठे चरण के मतदान में शनिवार को 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक कुमार चौहान ने बताया कि शाम पांच बजे तक कहीं से भी दोबारा मतदान की सूचना नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान कुल 484 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मतदान के दौरान कुल 35 वाहन, 70 हजार 361 रुपये नकद और 11.25 लीटर शराब जब्त किया गया. एक रायफल, देसी कट्टा दो, जिंदा कारतूस 18, कारतूस का खाली खोखा 29 और दो मोबाइल जब्त किये गये हैं.
जहानाबाद के एक बूथ पर गलत मतदान पर रोक लगाने व पत्थरबाजी के विरोध में दो राउंड फायरिंग हुई.भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड की बूथ संख्या 15,16 व 17 पर उदवंतनगर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुकेश कुमार को बोगस मतदान करने व सीओ के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसी तरह भोजपुर के ही मुफस्सिल थाना के दौलतपुर की बूथ संख्या 212, 213(क) व 214 पर नकाब पहन कर मतदान करने पहुंची महिलाओं का चेहरा दिखाने के लिए पोलिंग एजेंट द्वारा मतदान करने की मांग करने पर दो मुखिया प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के बीच झड़प हो गयी.
अररिया जिले के नरपतगंज थाना की पिठौरा बूथ संख्या 355 पर मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह के पांच समर्थकों को मतदाताओं के साथ मारपीट करने व मतपत्र लेकर भागने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. मोतिहारी के सुगौली थाने की बूथ संख्या 119 पर पोलिंग तीन के रूप में तैनात एमएस काॅलेज के अनुचर नंदन कुमार सिंह की पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
कैमूर जिले के बगवानपुर थाने की बूथ संख्या 49 पर एक उम्मीदवार के पक्ष में पोलिंग एजेंट गुड्डू सिंह द्वारा रुपया बांटा जा रहा था. उसे जोनल पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट द्वारा पकड़ा गया.
इसके विरोध में बूथ पर तैनात प्रशुक्षु सिपाही पप्पू कुमार प्रसाद पत्थरबाजी में जख्मी हो गये. आरोपी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.कैमूर जिले के भगवानपुर थाना की जैतपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बुधिया देवी के पुत्र अरुण कुमार को सेक्टर पट्रोलिंग द्वारा नौगढ़ जाने के रास्ते में नकद 8500 व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
जहानाबाद जिले के कल्पा थाने की बूथ संख्या 109 पर बजरंगी यादव की पत्नी के पक्ष में फौजी दीपक कुमार व अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा मतदान के लिए दबाव बनाया जा रहा था. मतदान दल द्वारा विरोध करने पर पत्थरबाजी की गयी. इस दौरान दो राउंड फायरिंग व पत्थरबाजी की गयी. इस मामले में फौजी दीपक कुमार, राम स्वरूप यादव व नेपाली कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version