बूथों पर लगी कतार, तनातनी
पटना सिटी : न शोर, न गुल, खामोशी के बीच धूप में भी कतार में खड़े होकर पटना सदर प्रखंड की छह पंचायतों में छह पदों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. हालांकि , वोटिंग को लेकर सुबह से ही उत्साह व उमंग का माहौल वोटरों में दिख रहा था. स्थिति यह थी कि गांव […]
पटना सिटी : न शोर, न गुल, खामोशी के बीच धूप में भी कतार में खड़े होकर पटना सदर प्रखंड की छह पंचायतों में छह पदों के लिए मतदाताओं ने मतदान किया. हालांकि , वोटिंग को लेकर सुबह से ही उत्साह व उमंग का माहौल वोटरों में दिख रहा था.
स्थिति यह थी कि गांव की सरकार चुनने के महापर्व में किसी मतदान केंद्र पर सुबह से ही लंबी कतार लगी थी, तो किसी पर एक्का-दुक्का मतदाता आते और मताधिकार का उपयोग कर चले जाते. इसके बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह था, महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि लगभग 68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. सोनवां स्थित प्राथमिक विद्यालय, खानपुर में बने दो मतदान केंद्रों से एक फर्जी अभिकर्ता को हिरासत में लिया गया.
प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़प
मतदान केंद्र के बाहर कुछ जगहों पर झड़प व तनातनी की स्थिति भी प्रत्याशी के समर्थकों के बीच बनी. हालांकि, मतदाताओं की सेहत पर इसका असर नहीं दिखा. चुस्त प्रशासनिक तैयारियों के बीच पुलिस ने फतेहपुर, सोनावां व पुनाडीह में शोर- गुल मचा रहे लोगों को खदेड़ा.
मरची के कोठिया में स्थित मध्य विद्यालय में तीन मतदान केंद्र हैं. इसमें बूथ संख्या 24, 25 व 26 के साथ पंचायत भवन कोठिया में बूथ संख्या 27 था. जहां मतदान आरंभ होने के पहले से ही लंबी कतार लग गयी थी. मतदाताओं में भी कुछ जगहों पर बहस होती रही, वो भी मतदान केंद्र के बाहर.