Advertisement
ट्रेन में तस्करी के 44 कछुए बरामद, दो गिरफ्तार
पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से जीआरपी ने 2370 डाउन हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को 44 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों कछुआें को बैग में भर कर हावड़ा ले जा रहे थे. पकड़े गये लोगों में जन्ना व कमलेश शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपित यूपी के अमेठी […]
पटना : पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से जीआरपी ने 2370 डाउन हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से दो लोगों को 44 कछुओं के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों कछुआें को बैग में भर कर हावड़ा ले जा रहे थे. पकड़े गये लोगों में जन्ना व कमलेश शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपित यूपी के अमेठी शहर स्थित जगदीशपुर गांधी नगर के रहने वाले हैं. प्लेटफॉर्म से ट्रेन खुल चुकी थी और जीआरपी की टीम हर बोगी की जांच कर रही थी.
इसी क्रम में जब संदिग्ध परिस्थिति में रखे बैग की तलाशी ली. पकड़े जाने के बाद इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वे हावड़ा व आसनसोल में कछुए पहुंचाते हैं और इसके बदले में उन्हें मोटी रकम मिलती है. एक कछुआ तीन हजार रुपये तक में बिक जाता है. उन्हें केवल हावड़ा स्टेशन तक वह बैग पहुंचाना रहता है और फिर वहां के लोग उतार लेते हैं.
यूपी से होती है तस्करी : पटना जंकशन व अन्य जंकशन पर पहले भी काफी संख्या में कछुओं को बरामद किया गया है. हर बार यह बात ही सामने आती है कि यूपी के किसी इलाके से कछुआ पश्चिम बंगाल पहुंचाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement