ट्रेन में दिया बेटे को जन्म जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
पटना : वाराणसी से हावड़ा जानेवाली अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक एक गर्भवती महिला को दर्द हुआ और उसने ट्रेन में ही बेटे को जन्म दिया. हालांकि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और पटना के एक निजी अस्पताल में भरती हैं. घटना शनिवार की है. हावड़ा जानेवाली अपर इंडिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच […]
पटना : वाराणसी से हावड़ा जानेवाली अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक एक गर्भवती महिला को दर्द हुआ और उसने ट्रेन में ही बेटे को जन्म दिया. हालांकि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं और पटना के एक निजी अस्पताल में भरती हैं.
घटना शनिवार की है. हावड़ा जानेवाली अपर इंडिया एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-4 की सीट 25 पर गर्भवती महिला कोमल देवी अपने परिवार के साथ पटना ट्रीटमेंट कराने आ रही थी. पटना में ही एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. महिला बिहिया की रहनेवाली है.
परिजनों ने बताया कि ट्रेन में बैठने के कुछ देर बाद ही अचानक उसे दर्द होने लगा. इससे पहले कि ट्रेन किसी स्टेशन पर पहुंचती, उसकी पीड़ा और अधिक बढ़ गयी. कोच में सफर करनेवाली महिलाओं ने पुरुष यात्रियों से दूसरे कोच में जाने की अपील की और महिला की सहायता में लग गयी. इसी दौरान महिला ने एक बेटे को जन्म दिया. बच्चे की किलकारी जब कोच में गूंजी, तो यात्रियों व उसके परिवार के लोगों के बीच खुशी दौड़ गयी.