13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : पांच दिनों में 8.22 लाख से अधिक बच्चों को पिलायी जायेगी पोलियो ड्रॉप

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. 21 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में आठ लाख 22 हजार 502 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

संवाददाता, पटना : शहर के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में रविवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने पहले बैलून उड़ा कर लोगों को दो बूंद जिंदगी का संदेश देते हुए पोलियो से मुक्ति के लिए पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की. इसके बाद डीएम, सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों ने अदालतगंज से आये बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी. इसमें कैफ, रोहिणी, जायरा, अजमेरी व अन्य थे. डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान 17 से 21 नवंबर तक चलने वाली एक विशेष पहल है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि देश को पोलियो मुक्त घोषित किए जाने के बाद कोई नया मामला सामने न आये. एहतियात के तौर पर हम कदम उठा रहे हैं. हमने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में मामले देखे हैं. पाकिस्तान में करीब 44-45 मामले सामने आये हैं. अपने पड़ोसी देश को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतना जरूरी है.

13.8 लाख घरों में पोलियो ड्रॉप पिलाने का है लक्ष्य

अभियान में 0-5 वर्ष तक के करीब आठ लाख 22 हजार 502 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें करीब 13.8 लाख घरों का लक्ष्य है. इस अभियान के लिए 4,554 टीमें बनायी हैं, जिनमें 3,049 हाउस-टू-हाउस, 1,234 ट्रांजिट, 200 मोबाइल, चार मेला और 67 एकल व्यक्ति टीमें शामिल हैं. कुल मानव शक्ति की संख्या 7,510 हैं, जिनमें 6,098 वैक्सीनेटर, 1,230 सुपरवाइजर और 182 टीका व कोल्ड चेन हैंडलर हैं. डीपो व सबडीपो की कुल संख्या 196 है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश्वर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रामयतन, यूनिसेफ के प्रतिनिधि डॉ निर्भय नाथ मिश्रा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस ए नैयर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ एसएम त्रिपाठी, डॉ राजेश, अजीज फातमा, डॉ विभा सिन्हा व अन्य मौजूद रहे.

राज्य में 17 से 21 तक चलेगा अभियानः स्वास्थ्य मंत्री

राज्य में 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान चलेगा. इस दौरान जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि हमारा देश पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित हो चुका है. वर्तमान में हमारे दो पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो वायरस का संक्रमण जारी है. इस खतरे से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पोलियो अभियान का संचालन तथा नियमित टीकाकरण के आच्छादन को शत- प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाना आवश्यक है. श्री पांडेय ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कर संबंधित तैयारियों का जायजा लिया गया था. अभियान के पूर्व सभी स्तर पर कार्यरत टीकाकर्मियों एवं पर्यवेक्षकों का शत- प्रतिशत प्रशिक्षण भी पूर्ण किया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें