22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना हाइकोर्ट में 8 नये जज होंगे नियुक्त, कॉलेजियम ने दी मंजूरी, जानें नवनियुक्त न्यायाधीशों के बारे में

पटना हाईकोर्ट को आठ नये जज मिल गये हैं. सु्प्रीम कोर्ट की कॉलिजयम ने आठ जजों की अनुशंसा करते हुए इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है.

पटना हाइकोर्ट में आठ नये जज होंगे. इनमें बार काउंसिल से छह और न्यायाधीश कोटे से दो नाम लिये गये हैं. सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के कॉलिजयम ने गुरुवार को पटना हाइकोर्ट में नियुक्ति के लिए उनके नामों की अनुशंसा करते हुए उससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी.

केंद्र सरकार से अधिसूचना जारी किये जाने के बाद इन नवनियुक्त न्यायाधीशों को शपथ दिलायी जायेगी. जिनके नामों की अनुशंसा की गयी है, उनमें अधिवक्ता कोटे से खातीम रजा, संदीप कुमार, डाॅ अंशुमान, पुर्णेंदु सिंह, सत्यव्रत वर्मा और राजेश कुमार वर्मा और न्यायिक अधिकारी के कोटे से हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय व हाइकोर्ट में निबंधक निगरानी सुनील कुमार पंवार शामिल हैं.

न्यायाधीश सुनील कुमार पंवार बिहार विधान परिषद में सचिव रह चुके हैं. इस प्रकार सभी पदों पर नियुक्ति हो जाने के बाद पटना हाइकोर्ट में जजों की संख्या 32 हो जायेगी. मालूम हो कि पटना हाइकोर्ट में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद है. फिलहाल पटना हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस समेत 18 जज कार्यरत हैं.

Also Read: पूर्व प्रेमी से मिलकर डॉक्टर की पत्नी ने चलवायी थी जिम ट्रेनर पर गोली, जानें लव..हेट..मर्डर की साजिश का सच

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें