13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघा व कंकड़बाग एसटीपी का 80 फीसदी काम पूरा, पर नेटवर्क का 40 फीसदी से भी कम

दीघा व कंकड़बाग एसटीपी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है, पर अब तक नेटवर्क निर्माण का 40 फीसदी से भी कम काम हुआ है.

आगामी दिसंबर से पहले नहीं पूरे हाेंगे दोनों प्रोजेक्ट संवाददाता, पटना दीघा व कंकड़बाग एसटीपी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है, पर अब तक नेटवर्क निर्माण का 40 फीसदी से भी कम काम हुआ है. एसटीपी और नेटवर्क दोनों काम मिलाकर ओवरऑल दीघा परियोजना का 44.28 फीसदी और कंकड़बाग परियोजना का 39.67 फीसदी काम ही पूरा हुआ है. ऐसे में दिसंबर से पहले ये दोनों प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल है. तब तक इस क्षेत्र के लोगों की परेशानी समाप्त नहीं होगी और न ही गंगा में नाली के गंदे पानी को गिरने से रोका जा सकेगा. 1187 करोड़ खर्च कर दीघा में 100 मिलियन लीटर प्रति दिन और कंकड़बाग में 50 मिलियन लीटर प्रति दिन गंदे पानी को साफ करने की क्षमता वाले सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और वहां तक इन दोनाें क्षेत्राें के घरों से निकलने वाले गंदे पानी को पहुंचाने के लिए 453 किमी इनलेट नेटवर्क के निर्माण की दिसंबर 2019 में घोषणा की गयी थी. लेकिन यह परियोजना निर्धारित समय से देरी से चल रही है. दीघा में 126 किमी और कंकड़बाग में 54 किमी नेटवर्क का काम पूरा : दीघा परियोजना में 303 किमी एसटीपी नेटवर्क का निर्माण होना है, जिसमें 126 किमी का निर्माण पूरा हो चुका है और 177 किमी का निर्माण अभी बाकी है जो कुल नेटवर्क लेंथ का 58.41 फीसदी है. इसी तरह कंकड़बाग में 150 किमी एसटीपी नेटवर्क का निर्माण होना है. इनमें 54 किमी का निर्माण पूरा हो गया है, जबकि 96 किमी का बाकी है. परियोजना लेंथ का यह 64 फीसदी है. दोनों मिला कर 453 किमी नेटवर्क में से 273 किमी (60.26 फीसदी) का निर्माण बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें