बेऊर जेल से 80 कैदी दूसरी जेलों में किये गये शिफ्ट, कैदियों की करायी गयी हेल्थ स्क्रीनिंग
आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में कैदियों की संख्या कम करने की कवायद जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को बेऊर जेल से 80 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. इनमें 40 कैदी जहानाबाद तथा 40 कैदी हिलसा जेल भेजे गये हैं.
पटना : आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में कैदियों की संख्या कम करने की कवायद जारी है. इस कड़ी में गुरुवार को बेऊर जेल से 80 कैदियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट कर दिया गया. इनमें 40 कैदी जहानाबाद तथा 40 कैदी हिलसा जेल भेजे गये हैं. बेऊर जेल से कुल 350 कैदियों को फुलवारीशरीफ, भागलपुर, जहानाबाद आदि जेलों में शिफ्ट किया जाना है. इसका निर्णय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कारा विभाग की ओर से पूर्व में ही लिया गया था. इसको देखते हुए जेल प्रशासन ने कैदियों को शिफ्ट करने का सिलसिला जारी रखा है. जानकारों की मानें, तो कोरोना के खतरे को देखते हुए जेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
कैदियों की करायी गयी हेल्थ स्क्रीनिंगजेल अधीक्षक बेऊर सह फुलवारीशरीफ जवाहर लाल प्रभाकर ने बताया कि बेऊर जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं. जेल की क्षमता 275 कैदियों की है, जबकि मौजूदा समय में 750 से अधिक कैदी यहां बंद हैं. इसको देखते हुए कारा विभाग की ओर से बेऊर जेल में कैदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया.
आदेश के अनुपालन में पहली बार 30 कैदियों को भागलपुर व 10 कैदियों को फुलवारीशरीफ जेल भेजा गया था. इसी कड़ी में दूसरी बार 80 कैदियों को फुलवारीशरीफ व 25 कैदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर जेल भेजा गया. इसके बाद 40 कैदियों को भी अन्य जेलों में अब तक भेजा चुका है. यहां से कैदियों को भेजने से पहले उनकी कोरोना से संबंधित हेल्थ स्क्रीनिंग भी करायी गयी. सभी बंदी स्वस्थ पाये गये. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर इन कैदियों को जहानाबाद व हिलसा जेल में शिफ्ट कराया गया.