जिले के 80 प्रतिशत निजी स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों का डिटेल नहीं किया साझा

आरटीइ के तहत एडमिशन की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 7:32 PM
an image

-जिले के 1129 निजी स्कूलों में 244 ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर दिया सीटों का डिटेल

-आरटीइ के तहत नामांकन के लिए 25 जनवरी तक करना होगा आवेदन

संवाददाता, पटना

जिले में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीइ) के तहत शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले की प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों की पहली कक्षा में अलाभकारी समूह और कमजोर वर्ग श्रेणी के छात्रों के नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू है. आरटीइ के तहत एडमिशन की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गयी है. लेकिन अब तक जिले के प्रस्वीकृति प्राप्त 80 प्रतिशत निजी स्कूलों ने ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों का डिटेल शेयर नहीं किया है. जिले के 1129 प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों में मात्र 244 स्कूलों ने ही ज्ञानदीप पोर्टल पर सीटों का डिटेल साझा किया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमकुम पाठक ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को प्रस्वीकृति प्राप्त निजी स्कूलों को 20 जनवरी तक सीटों का डिटेल ज्ञानदीप पोर्टल पर अपडेट कराने का निर्देश दिया है. जिन निजी स्कूलों की ओर से निर्धारित अवधि तक ज्ञानदीप पोर्टल पर डिटेल साझा नहीं किया जायेगा, उन पर कार्रवाई की जायेगी. पंजीकृत आवेदन के आधार पर सत्यापित छात्रों को स्कूल का आवंटन 15 फरवरी को होगी. वहीं 16 से 28 फरवरी के बीच आवंटित किये गये स्कूलों में नामांकन की प्रक्रिया होगी.

ज्ञानदीप पोर्टल पर आवेदन करने की यह है प्रक्रिया

ज्ञानदीप पोर्टल पर बच्चों का पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन करने के समय माता-पिता या उनके अभिभावक के आधार कार्ड का सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद दिये दिये गये यूजर आइडी पर नामांकन फॉर्म भरा जा सकता है. इसमें विद्यालय के चयन का ऑप्शन भरते समय दूरी का ख्याल रखना होगा. विद्यालय आवंटन दूरी के आधार पर ही होगा. एक किलोमीटर के रेडिअस में रहने वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जायेगी. एक से तीन किलोमीटर रेडिअस वाले बच्चों को दूसरी प्राथमिकता व तीन से छह किलोमीटर वाले बच्चों को तीसरी प्राथमिकता के आधार पर स्कूल आवंटित किया जायेगा.

जिले के इन प्रखंडों में इतने स्कूलों ने सीटों का डिटेल किया शेयर

प्रखंड- कुल स्कूल- सीटों को अपडेट करने वाले स्कूलों की संख्या

अथमलगोला- 7- 3बख्तियारपुर- 19- 9

बाढ़- 37- 0

बेलछी- 5- 0

बिहटा- 74- 32

बिक्रम- 31- 6

दनियावां- 5- 1

धनरुआ- 10- 3

दानापुर- 109- 14

दुल्हिन बाजार- 13- 4

फतुहा- 43- 7

घोसवरी- 1- 0

खुसरूपुर- 11- 2

मनेर- 38- 14

मसौढ़ी- 44- 5

मोकामा- 24- 1

नौबतपुर- 26- 2

पालीगंज- 29- 8

पंडारक- 11- 2

पटना सदर- 414- 97

फुलवारीशरीफ- 99- 24

पुनपुन- 18- 2

संपतचक- 61- 8

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version