राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 80 शिक्षकों ने बनाये 400 किट्स, विज्ञान, कला व गणित को समझना किया आसान

शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के सहयोग से राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 8:44 PM

संवाददाता, पटना शहर के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र ने राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के सहयोग से राज्य स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका शीर्षक ‘परियोजना आधारित शिक्षण में कौशल विकास के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम’ था. इसमें प्रत्येक बैच के लिए एक विषय को ध्यान में रखते हुए सभी विज्ञान किट्स को बनाया गया, जिसका विषय था-रंग, प्रकाश व भोजन. पूरे एक महीने चलने वाली इस शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 80 शिक्षकों को चार अलग-अलग बैच में प्रशिक्षण दिया गया और सभी शिक्षकों ने लगभग 400 किट्स को विकसित किया. इस पूरे प्रशिक्षण कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण व्याख्यानों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न संस्थानों के शिक्षकों ने सिमुलेशन टूल्स और गणित से जुड़े तथ्यों की बात की. बता दें कि कार्यक्रम में रंग क्या होते हैं, कैसे हम अपने आसपास के रंगों का विभाजन करते हैं, आखिर रंग एक दूसरे से कैसे मिश्रित होते हैं, प्रकाश की विशेषता क्या होती है आदि के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं, ऑप्टिकल फाइबर कैसे हमारे जीवन को आसान बनाता है और कैसे इसे आधुनिक तकनीक में उपयोग में लाया जाता है, प्राचीन काल में कैसे हम समय का पता लगा पाते थे, आदि विषयों पर प्रयोग के माध्यम से इस पर चर्चा हुई. वहीं, प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक व विद्यार्थी किसी खास समस्या का हल कैसे पाया जाये, उसके बारे में भी जानकारी दी गयी. विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी, कला व गणित, इन सभी विषयों की जानकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी गयी. समापन समारोह में केंद्र के परियोजना समन्वयक कृष्णेंदु चौधरी व राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की संयुक्त निदेशक रश्मि प्रभा ने प्रतिभागी शिक्षकों को भागीदारी प्रमाणपत्र दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version