बिहार में 800 हेक्टेयर में लगेंगे आम के 80 हजार पौधे

वर्तमान में 1.60 लाख हेक्टेयर में आम का उत्पादन हो रहा है. राज्यभर में 800 हेक्टेयर में आम का उत्पादन बढ़ाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 12:14 AM

पटना. बिहार में अभी आम का उत्पादन 1.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होता है. इसे बढ़ाने की कवायद राज्यभर में शुरू की जा रही है. राज्य के सभी 38 जिलों में 800 हेक्टेयर क्षेत्र में नये सिरे से आम के पौधे लगाये जायेंगे. इससे उत्पादन का दायरा बढ़कर एक लाख 60 हजार आठ सौ हेक्टेयर हो जायेगा और आम के उत्पादन में भी इजाफा हो जायेगा. वर्तमान में 15 लाख 50 हजार टन आम का उत्पादन हो रहा है. मधेपुरा, गोपालगंज, नवादा, सारण, सीवान, भागलपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर व वैशाली में 35-35 हेक्टेयर में आम की खेती का दायरा बढ़ाया जायेगा. खगड़िया व मुजफ्फरपुर में 30-30 हेक्टेयर में आम की खेती का क्षेत्र बढ़ेगा. शेष जिलों में 10, 15 व 20 हेक्टेयर तक आम की खेती का दायरा बढ़ेगा. इसके लिए सरकार की ओर से दो करोड़ 40 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. अगले तीन वर्षों में 2027 तक इस राशि का खर्च कर 800 हेक्टेयर में आम की खेती का दायरा बढ़ाया जायेगा. इससे आम के उत्पादन और उत्पादकता दोनों में वृद्धि होगी.

एक हेक्टेयर में लगेंगे सौ पौधे

एक हेक्टेयर में आम के सौ पौधे लगाये जायेंगे. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देसरी से जिलों को पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे. तीन किस्तों में किसानों को सब्सिडी की राशि दी जायेगी. 60 हजार रुपये प्रति इकाई राशि स्वीकृत की गयी है. इस पर 18 हजार रुपये सरकार की ओर से सब्सिडी दी जायेगी. अंतिम भुगतान 90 फीसदी पौधों के सजीव रहने के हिसाब से किसानों को किया जायेगा.

7736 टन आम का उत्पादन बढ़ेगा

राज्यभर में वर्तमान में 15.50 लाख टन आम का उत्पादन हो रहा है. बिहार में प्रति हेक्टेयर 9.67 टन आम की उत्पादकता है. इस हिसाब से नये 800 हेक्टेयर में पौधे लगाने के बाद 7736 टन आम का उत्पादन बढ़ जायेगा. राष्ट्रीय औसत से बिहार में आम की उत्पादकता अधिक है. राष्ट्रीय औसत 8.80 टन ही है.

Next Article

Exit mobile version