राजधानी में पत्रकारों ने निकाला जुलूस, हत्यारे को फांसी की मांग

पटना : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में शनिवार को पत्रकार सड़क पर उतर आये. पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी, मारे गये पत्रकार के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की संतान को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने का मांग की. प्रदर्शन जुलूस बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के मंदिरी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 8:07 AM
पटना : सीवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में शनिवार को पत्रकार सड़क पर उतर आये. पत्रकारों ने हत्यारों को फांसी, मारे गये पत्रकार के परिजन को 50 लाख रुपये मुआवजा और मृतक की संतान को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराने का मांग की. प्रदर्शन जुलूस बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के मंदिरी कार्यालय से निकल कर डाक बंगला चौराहा तक गया.
यूनियन कार्यालय में यूनियन के उपाध्यक्ष मृत्युंजय मानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्रकारों की हत्या की घटनाओं पर रोष जताया और सरकार से उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गयी. बैठक में पत्रकारों ने कहा कि एक वर्ष में तीन पत्रकारों की हत्याएं हो चुकी है. इसके अलावा कई छायाकारों पर भी कातिलाना हमले हुए. बावजूद इसके पत्रकारों की सुरक्षा व मुआवजे को ले कर सरकार व प्रशासन निष्क्रिय बना रहा.
पत्रकारों ने इस बार उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया. सरकार से तय समय सीमा में हत्याकांड की जांच फाइनल कराने, मामले की जांच स्पीडी ट्रायल के तहत कराने और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने आदि की मांग की गयी. इसको ले कर मुख्यमंत्री से भी मिलने का निर्णय लिया गया. बैठक में महासचिव प्रेम कुमार, एसएन श्याम, विनायक कुमार, क्रांति कुमार, कौशलेंद्र मिश्र, विनायक विजेता और छायाकार अनिल कुमार आिद थे.

Next Article

Exit mobile version