बिहार में ‘महाजंगलराज’, हत्यारों का चल रहा है राज : पासवान

गया / पटना : आदित्य सचदेवा के परिजनों से मुलाकात करने गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पासवान ने कहा कि बिहार में इन दिनों हत्यारों का राज हो गया है. सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधियों में कोई भय नहीं है. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 11:13 AM

गया / पटना : आदित्य सचदेवा के परिजनों से मुलाकात करने गया पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. पासवान ने कहा कि बिहार में इन दिनों हत्यारों का राज हो गया है. सूबे में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और अपराधियों में कोई भय नहीं है. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह मूकदर्शक बनी हुई है, वहीं चार-चार पुलिस वाले भी मारे जा चुके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि राज्य में जंगलराज की बात कौन कहे महाजंगलराज कायम है. गया में रोडरेज का शिकार हुए आदित्य के परिजनों से केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान शनिवार को मिलने पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह बातें कही.

बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग

केंद्रीय मंत्री ने आदित्य सचदेवा हत्याकांड की सीबीआई की मांग करते हुए कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए के लोगों ने इस संबंध में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा है. उन्होंने कहा कि बिहार में पंचायत चुनाव के बाद राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वे पूरे सूबे में आंदोलन करेंगे.

आदित्य हत्कांड पर फैसला जल्दी हो

रामविलास पासवान ने कहा कि बोधगया में जापानी युवती से दुष्कर्म की घटना में स्पीडी ट्रायल कराकर इस घटना के एक माह के अंदर सजा दी गयी थी. उसी तरह आदित्य हत्याकांड में भी जल्द फैसला हो. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच हो.

पत्रकार हत्याकांड पर बोले पासवान

पासवान ने सिवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या पर कहा कि सरकार को पहले से सूचना थी कि उक्त पत्रकार के साथ ऐसा हो सकता है. फिर सरकार क्या कर रही थी. अब सूबे में फोर्थ स्टेट पर भी हमला शुरू हो गया है. पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग को लेकर आंदोलन करने की बात भी कही.

Next Article

Exit mobile version