नीतीश के भरोसे बिहार को नहीं छोड़ेगी बीजेपी : नंदकिशोर
पटना : बिहार में आदित्य सचदेवा की हत्या के बाद सिवान में हुए पत्रकार हत्याकांड के बाद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार पर हमलावर हो गये हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने एक क्षेत्रिय चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया है कि बिहार की जो स्थिति हो […]
पटना : बिहार में आदित्य सचदेवा की हत्या के बाद सिवान में हुए पत्रकार हत्याकांड के बाद प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता बिहार सरकार पर हमलावर हो गये हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव ने एक क्षेत्रिय चैनल से बातचीत में यह खुलासा किया है कि बिहार की जो स्थिति हो गयी है, ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भरोसे बिहारवासियों को भाजपा नहीं छोड़ सकती है. उन्होंने का कि बिहार में बड़ते अपराध और भय के वातावरण के खिलाफ पार्टी सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेगी.
बीजेपी बनेगी जनता की आवाज
नंदर किशोर यादव ने कहा कि किसी भी हत्याकांड और घटना के बाद सरकार कहती है कि कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि यह जुमला सुनते-सुनते कान पक गये हैं. हम बिहार की जनता की आवाज बनेंगे. भारतीय जनता पार्टी पहले चरण में जिला मुख्यालयों पर धरना और पुतला दहन करेगी. एक गाड़ी को साइड नहीं देने पर छात्र की हत्या कर दी जाती है. सीवान में स्वतंत्र लेखन करने पर पत्रकार की हत्या कर दी जाती है.
परिजनों से नहीं मिले नीतीश-बीजेपी
नंद किशोर यादव ने कहा कि पीड़ित परिजनों से नीतीश कुमार को मिलने का वक्त नहीं है. नीतीश कुमार लखनऊ जाकर अपनी राजनीति चमकाते हैं. इन सारी बातों को जनता गौर से देख रही है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का भरोसा नीतीश कुमार से उठ गया है. जेल में बंद अपराधियों से मंत्री और विधायक मिलने जाते हैं. कार्रवाई नहीं होती है. इस कारण से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. इसकी वजह से अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.