Bihar : पंचायत चुनाव रंजिश में 1 की हत्या, तनाव

पटना / सीवान : जिले के ओरमा गांव में पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है वहीं दूसरी ओर आधा दर्जन लोग घायल बताये जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 2:21 PM

पटना / सीवान : जिले के ओरमा गांव में पंचायत चुनाव में हुए विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है वहीं दूसरी ओर आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमला करने वाला गिरोह तथाकथित स्थानीय साबिर गुट का बताया जा रहा है वहीं दूसरा गुट पंचायत चुनाव के मुखिया प्रत्याशी ब्रजमोहन का बताया जा रहा है.

कल ही हुआ था मतदान खत्म

शनिवार को मतदान खत्म होने के बाद से मुखिया प्रत्याशी गुट ने आरोप लगाया है कि साबिर के लोगों ने खुलेआम दूसरे पक्ष के लोगों को बाजार में चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि साबिर भी पंचायत चुनाव में शामिल है और वोट नहीं मिलने का बदला लेने के लिये हमला किया है. घटना के बाद दूसरे पक्ष ने भी बाजार में साबिर गुट पर हमला कर दिया जिससे साबिर गुट के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौत का कारण गोली लगना बताया जा रहा है.

घटना के बाद तनाव

घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी ने मामले की जानकार ली और पुलिस को जांच का निर्देश दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version