पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के दोषियों को बख्शेंगे नहीं : CM नीतीश

लखनऊ : बिहारकेसीवान में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की सरेआम गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेरविवारको कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में हाल में जो हो रहा है, वह दुखदायी है. मैं जनता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2016 7:47 PM

लखनऊ : बिहारकेसीवान में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार राजदेव रंजन की सरेआम गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेरविवारको कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा, बिहार में हाल में जो हो रहा है, वह दुखदायी है. मैं जनता को आश्वासन देता हूं कि जो भी दोषी होगा, बख्शा नहीं जाएगा.

वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या की निंदा करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि मामले की तेजी से जांच की जाएगी और बिहार पुलिस दोषी को बख्शेगी नहीं. पत्रकारों के स्थानीय संगठनों ने भी नीतीश से मुलाकात कर राजदेव के हत्यारों को सजा दिलाने संबंधी ज्ञापन सौंपे. नीतीश ने शहर के पत्रकारों को आश्वासन दिया कि सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों को बिहार सरकार हर हाल में दंडित करेगी.

राजदेव की शुक्रवार को सीवान में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन संदिग्ध पकड़े हैं. खबर है कि गिरफ्तार एक संदिग्ध मोहम्मद शहाबुद्दीन का नजदीकी सहयोगी है. सीवान पुलिस का कहना है कि जो गिरफ्तार हुए हैं, उनके शहाबुद्दीन से नजदीकी संबंध हैं.

Next Article

Exit mobile version