पत्रकार हत्याकांड के विरोध में राज्य भर में धरना–प्रदर्शन

पटना. भाजपा ने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में रविवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया और प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया . पटना में कारगिल चौक पर सीएम का पुतला फूंका गया. सीवान में महाधरना हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय . प्रदेश उपाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 2:30 AM
पटना. भाजपा ने सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के विरोध में रविवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया और प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका गया . पटना में कारगिल चौक पर सीएम का पुतला फूंका गया. सीवान में महाधरना हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय .

प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद,पार्टी पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में अन्य लोग भी शामिल हुए और बढ़ते अपराध पर अपने गुस्से का इजहार किया . इधर कारगिल चौक पर विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया. महानगर अध्यक्ष सीताराम पांडे, टीएन सिंह की अगुआई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला भाजपा नेताओं ने फूंका और सरकार विरोधी नारे लगाए.

श्री चौरसिया ने कहा कि लोकतंत्र पर हमला के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई है. भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की. इस मौके पर सुधीर शर्मा, प्रेम चोपड़ा. शैलेंद्र यादव, राजेश मुखिया, अभिषेक कुमार, सुभाष खत्री, प्रमोद सिंह, अनिल सहनी आदि मौजूद थे.

एडवोकेट्स एसोसिएशन : एडवोकेट्स एसोसिएशन, पटना उच्च न्यायालय के पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता ने पत्रकार की हत्या की जांच सीबीआइ से करवाने की मांग की है.
कैंडल मार्च : आप कार्यकर्ताओं ने पटना कारगिल चौक पर कैंडिल मार्च निकाला
हत्या की निंदा : जनशक्ति भवन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की ओर से आयोजित बैठक में पत्रकारों ने दो मिनट मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
19 को धरना-प्रदर्शन : बढ़ते अपराध के प्रतिरोध में 19 मई को भाकपा पूरे राज्य में धरना- प्रदर्शन करेगी.
उक्त निर्णय रविवार को पार्टी के सचिव मंडल की पटना में हुई बैठक में लिया गया.

Next Article

Exit mobile version