कल डाले जायेंगे वोट

पटना : फतुहा, दनियावां व खुसरूपुर प्रखंडों में सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब इन तीनों प्रखंडों में कल यानी बुधवार को वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सातवें चरण के इस चुनाव में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:53 AM
पटना : फतुहा, दनियावां व खुसरूपुर प्रखंडों में सातवें चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सोमवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया. अब इन तीनों प्रखंडों में कल यानी बुधवार को वोट डाले जायेंगे. तीनों प्रखंडों में सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सातवें चरण के इस चुनाव में सबसे ज्यादा फतुहा प्रखंड में 191 बूथ हैं, उसके बाद खुसरूपुर में 109 और सबसे कम 94 बूथ दनियावां प्रखंड में हैं. इन तीनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा के बीच करीब दाे लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें फतुहा में 95 हजार 989, दनियावां में 47 हजार 114 और खुसरूपुर के 55 हजार 19 मतदाता शामिल हैं.
गंगा में तैनात होगा नदी गश्ती दल : नदियों से घीरे इलाके के कारण गंगा नदी में लगातार गश्ती दल की मौजूदगी रहेगी. हरेक प्रखंड में एक पुलिस पार्टी और तीन सशस्त्र बल लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त तीनों प्रखंडों में 122 गश्ती दल लगाये गये हैं.
सभी मतदान कर्मियों को आज शाम तक अपने बूथों पर योगदान कर लेना है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों की जानकारी नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219234 और 2219810 पर दी जा सकती है.
1896 पोलिंग पार्टी पर मतदान की जिम्मेवारी
चुनाव के लिए तीनों प्रखंडों में 1896 पोलिंग पार्टी की तैनाती की गयी है. फतुहा में 920, दनियावां में 452 और खुसरूपुर में 524 दलों को चुनाव में लगाया जायेगा. इधर चुनाव प्रचार थमने के बाद तीनों प्रखंडों में 40 जगहों पर सीमा सील कर दी गयी है.
फतुहा, दनियावां और खुसरूपुर में 12 से ज्यादा जगहों पर पुलिस को सीमाएं सील करनी है. हर सील की गयी सीमा पर एक पुलिस अधिकारी के साथ पुलिस बल लगे रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाये. चुनाव के दौरान इस सीमा से चौकसी होगी और किसी भी विशेष परिस्थिति में पूछताछ के बाद ही जाने के लिए दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version