छात्रों ने डेढ़ घंटे तक बेली रोड को जाम रखा

पटना : कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखा.वहीं आंदोलन के 14वें दिन शहर के विभिन्न छात्र संगठनों ने आर्ट कॉलेज के छात्रों के साथ बेली रोड जाम किया. लगातार छात्रों की बिगड़ती स्थिति को देख कर आक्रोशित छात्रों ने रोड को करीब डेढ़ घंटे जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:53 AM
पटना : कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को पांचवे दिन भी भूख हड़ताल जारी रखा.वहीं आंदोलन के 14वें दिन शहर के विभिन्न छात्र संगठनों ने आर्ट कॉलेज के छात्रों के साथ बेली रोड जाम किया. लगातार छात्रों की बिगड़ती स्थिति को देख कर आक्रोशित छात्रों ने रोड को करीब डेढ़ घंटे जाम रखा. इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. जाम काभी देर तक लगी रही. डीएसपी विधि व्यवस्था के आश्वासन के बाद छात्रों ने जाम समाप्त किया. जिला नियंत्रक कक्ष केदंडाधिकारी के साथ कुलपति आवास पहुंचे छात्रों से कुलपति से वार्ता करने से मना कर दिया. इसके बाद छात्रों ने कुलपति के घेराव का ऐलान किया.
अनशन पर गौरव कुमार, नीतेश कुमार, संजीव, विक्की, संजय, रमाकांत, रविकांत व भास्कर बैठे हुए हैं. देर शाम को कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने अनशनकारी छात्रों का बल्ड प्रेशर चेक किया इसके साथ कुछ लोगों को भर्ती कराने की आवश्यकता जतायी. आंदोलनकरी छात्रों ने कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ आठ छात्रों के निलंबन को वापस लेने की मांग के साथ कॉलेज में एमएफ की पढ़ाई शुरू करने की मांग कर रहे हैं. अनशनकारी छात्रों से सुबह में सांसद पप्पू यादव मिलने कॉलेज पहुंचे.
उन्होंने अनशनकारी छात्रों की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना चाहिए, अनशनकारी छात्रों की मांगों को मान भूख हड़ताल समाप्त कराने हेतु पहल करना चाहिए.उन्होंने कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को गिरफ्तार व हटाने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version