बृजनाथी सिंह की हत्या के मामले में सभी 10 अभियुक्तों पर चार्जशीट
फतुहा : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्या मामले में सभी 10 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है. इसकी जानकारी फतुहा के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मामले में चार लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये थे, जिनमें मुन्ना सिंह, राणा रणविजय सिंह उर्फ बबलू सिंह (दोनों फतेहपुर राघोपुर) और […]
फतुहा : लोजपा नेता बृजनाथी सिंह के हत्या मामले में सभी 10 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है. इसकी जानकारी फतुहा के थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मामले में चार लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये थे, जिनमें मुन्ना सिंह, राणा रणविजय सिंह उर्फ बबलू सिंह (दोनों फतेहपुर राघोपुर) और सुबोध कुमार, सुनील कुमार (दोनों कच्ची दरगाह) के नाम शामिल हैं.
वहीं, अनुसंधान के क्रम में सत्यप्रकाश उर्फ सत्या (आलमपुर), रोशन कुमार (अथमलगोला), सुनील कुमार (अालमगंज), बुल्कन राय (मोहनपुर), अमरजीत सिंह उर्फ बबलू (हरनीचक, पटना), गोरेलाल यादव (पंडारक) के नाम शामिल किये गये. इन सबके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है. इनमें से सात लोग जेल में हैं और अभी तीन फरार चल रहे हैं.
क्या है मामला
मालूम हो कि पांच फरवरी को लोजपा नेता बृजनाथी सिंह को फतुहा के कच्ची दरगाह के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. फतुहा थाने के कच्ची दरगाह में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास अपराधियों ने एके 47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर की थी. उनके साथ रही उनके छोटे भाई बदरीनाथ सिंह की पत्नी पूजा देवी को भी पैर में गोली लगी.
हालांकि बृजनाथी सिंह की पत्नी वीरा देवी व उनका भतीजा रोशन कुमार बाल-बाल बच गये थे. चालक ने स्कॉर्पियो गाड़ी को किसी तरह से वहां से निकाला और सभी को इलाज के लिए अगमकुआं चिरायू अस्पताल लाया गया. बाद में पूजा देवी को गंभीर हालत में पारस में भरती किया गया था.