ओएलएक्स पर करते थे ठगी, छात्र पकड़ा गया

पटना : अगर ओएलएक्स की वेबसाइट देख कर खरीदारी करते हैं, तो जरा संभल कर पैसा लगाएं. इसमें इंजीनियरिंग छात्रों का गैंग ठगी कर रहा है. धनबाद के एक परिवार के साथ ठगी करनेवाले इंजीनियरिंग छात्र आरव वर्मा को गांधी मैदान पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह इस बार तीन लोगों को ठगी का शिकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 7:31 AM
पटना : अगर ओएलएक्स की वेबसाइट देख कर खरीदारी करते हैं, तो जरा संभल कर पैसा लगाएं. इसमें इंजीनियरिंग छात्रों का गैंग ठगी कर रहा है. धनबाद के एक परिवार के साथ ठगी करनेवाले इंजीनियरिंग छात्र आरव वर्मा को गांधी मैदान पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
वह इस बार तीन लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए बुलाया था, लेकिन जब तक वह अपने मंसूबे में कायम होता, उससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया. आरव ने पुलिस के सामने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सीतामढ़ी और पटना सिटी के कई लोगों को शिकार बनाया है.
पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. दरअसल धनबाद में वासेपुर निवासी मोहम्मद खुशनुद ने आेएलएक्स पर एक मोबाइल की बुकिंग करायी थी. इसकी कीमत 30 हजार रुपये बताया गया था, लेकिन जब मोबाइल फोन की डिलिवरी की गयी, तो मोबाइल फोन नकली निकला. ठगी का शिकार होने पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की.

Next Article

Exit mobile version