राज्यसभा चुनाव को लेकर शरद ने दी अपनी प्रतिक्रिया, पढ़ें

पटना : जदयू के चार राज्यसभा सदस्यों शरद यादव, आरसीपी सिंह और के सी त्यागी के साथ गुलाम रसूल बलियावी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा में जो जदयू का संख्या बल है उसके हिसाब से जदयू मात्र दो सदस्यों को ही राज्यसभा भेजने में सक्षम है. आगामी 11 जून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 11:44 AM

पटना : जदयू के चार राज्यसभा सदस्यों शरद यादव, आरसीपी सिंह और के सी त्यागी के साथ गुलाम रसूल बलियावी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. वहीं दूसरी ओर बिहार विधानसभा में जो जदयू का संख्या बल है उसके हिसाब से जदयू मात्र दो सदस्यों को ही राज्यसभा भेजने में सक्षम है. आगामी 11 जून को राज्यसभा चुनाव होने हैं. उसे लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है. पटना पहुंचे शरद यादव ने एक क्षेत्रिय चैनल से बातचीत में कहा कि इस मामले में पार्टी अपने तरीके से करेगी फैसला.

बलियावी ने दिया गोलमोल जवाब

जानकारी के मुताबिक राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियावी ने भी इस मसले पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा लेकिन तआरसीपी सिंह और गुलाम रसूल बलियावी ने जदयू नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से मुलाकात की. हालांकि जदयू की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं है कि आखिर पार्टी किसको एक बार फिर राज्यसभा की चौखट पर भेजेगी. गुलाम रसूल बलियावी की माने तो उन्होंने यह फैसला पार्टी नेतृत्व पर छोड़ दिया है.

पार्टी के निर्देशों का पालन करेंगे नेता

सभी नेताओं का एक सुर में यह भी बयान आ रहा है कि पार्टी नेतृत्व जो उन्हें जिम्मेदारी सौपेंगा उसे वह अच्छे तरीके से निर्वहन करेंगे. राज्यसभा से जदयू के चार नेताओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version