BIHAR : इंटर कॉमर्स का रिजल्ट जारी, टाॅप फाइव पर बेटियों का कब्जा, नंदनी बनी टॉपर, देखिए लिस्ट…

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरकॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल कर नंदनीस्टेट टॉपर बनीहै. पटना स्थित बीडी कॉलेज की छात्रा नंदनी को 500 में कुल 415 अंक मिले है. नंदनी के साथ ही इस बार टॉप पांच की सूची में सभी छात्राएं रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 4:21 PM

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आज इंटरकॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान हासिल कर नंदनीस्टेट टॉपर बनीहै. पटना स्थित बीडी कॉलेज की छात्रा नंदनी को 500 में कुल 415 अंक मिले है. नंदनी के साथ ही इस बार टॉप पांच की सूची में सभी छात्राएं रही है. इसके साथ ही टॉप सत्रह की सूची में भी कुल तेरह छात्राएं शामिल है. इंटरकॉमर्सकीपरीक्षा में इस बार टॉपरछात्रों में सात पटना जिले से है.

इस बार 81 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है.जबकि गत वर्ष 90प्रतिशत हुआ था.परीक्षा में इस बार कुल 69486 छात्रशामिल हुए थे. जिनमें से छात्राओं की संख्या 20574 और छात्रों की संख्या 48912 है.

इंटर कॉमर्स के टाॅपर्स की सूची…

Bihar : इंटर कॉमर्स का रिजल्ट जारी, टाॅप फाइव पर बेटियों का कब्जा, नंदनी बनी टॉपर, देखिए लिस्ट... 3

छात्रों की संख्या…

Bihar : इंटर कॉमर्स का रिजल्ट जारी, टाॅप फाइव पर बेटियों का कब्जा, नंदनी बनी टॉपर, देखिए लिस्ट... 4

Next Article

Exit mobile version