20 तक सभी बैकलॉग गैस आपूर्ति करें एजेंसी
पटना: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली कर रही है. समय पर गैस की आपूर्ति नहीं करने की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की शिकायतें कंपनियों से की जा रही है इसके बावजूद एजेंसियों के विरुद्ध कंपनी कार्रवाई नहीं […]
पटना: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि गैस एजेंसियां उपभोक्ताओं से मनमाना वसूली कर रही है. समय पर गैस की आपूर्ति नहीं करने की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की शिकायतें कंपनियों से की जा रही है इसके बावजूद एजेंसियों के विरुद्ध कंपनी कार्रवाई नहीं कर रही है.
अपने कार्यालय कक्ष में एलपीजी गैस से संबंधित कंपनियों के साथ वे समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एजेंसियों पर दंडात्मक कार्रवाई नहीं करना तेल कंपनियों का गैर जिम्मेदाराना हरकत है.
रजक ने कहा कि पूर्व में कंपनियों से कहा गया था कि आबादी से दूर गैस एजेंसी होना चाहिए. इसके बावजूद आज तक इसे लागू नहीं कया जा रहा है. एजेंसियों को 20 जनवरी से पूर्व सभी बैकलॉग गैस की आपूर्ति का निर्देश देते हुए कहा है कि घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए छोटे सिलिंडरों पर रोक लगाया जाये. इसके लिए कंपनियों को टास्क फोर्स का गठन करने का उन्होंने सुझाव दिया.