ऑटो में फूहड़ गाना बजे तो 100 पर करें डायल
पटना: राजधानी में ऑटोचालकों की मनमानी इतनी बढ़ गयी है कि वे ट्रैफिक नियमों को हर दिन तोड़ते हैं और ऑटो में तेज आवाज में फूहड़ गाना बजाते हैं. इतना ही नहीं, अकेली लड़की व महिलाओं को जानबूझ कर परेशान किया जाता है. ऐसे चालकों पर अब पुलिस भी नियमानुसार कार्रवाई करेगी और इसको लेकर […]
पटना: राजधानी में ऑटोचालकों की मनमानी इतनी बढ़ गयी है कि वे ट्रैफिक नियमों को हर दिन तोड़ते हैं और ऑटो में तेज आवाज में फूहड़ गाना बजाते हैं. इतना ही नहीं, अकेली लड़की व महिलाओं को जानबूझ कर परेशान किया जाता है.
ऐसे चालकों पर अब पुलिस भी नियमानुसार कार्रवाई करेगी और इसको लेकर यातायात एसपी ने तुरंत इसकी शिकायत 100 डायल पर करने को कहा है. अगर मोबाइल फोन पास में नहीं हो, तो सड़क किनारे तैनात यातायात पुलिस से भी चालक की शिकायत कर सकते हैं. आरोपित चालक पर कार्रवाई की जायेगी.
लड़कियों के साथ होती है बदसलूकी : इस तरह का गाना जिस इलाके के ऑटो में बजता है, उस इलाके में अगर ऑटो पर तीन-चार लड़के बैठ गये और कोई एक अकेली लड़की या महिला मिल गयी, तो वे उसे परेशान करने के लिए गाने को वह दोहराने लगते हैं. लड़कियां कुछ नहीं बोल पाती हैं. अगर ऑटोचालक से इसकी शिकायत करती हैं, तो वह साफ शब्दों में कहता है कि आप ऑटो से उतर जाएं.
जुर्माने के नियम के बाद भी नहीं होती कार्रवाई : ऑटो में फूहड़ या तेज गाना व तेज हॉर्न बजाने पर जुर्माने का नियम है. ऐसा करने पर उसे 1000 रुपये जुर्माने का प्रावधान है. साथ ही स्पीकर को तुरंत हटाने का भी नियम है. लेकिन ऐसा होता नहीं है. पुलिस भी इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है. डीटीओ सुरेंद्र झा ने बताया कि तेज और फूहड़ गाना बजाने पर पूरी तरह से रोक है. इसको लेकर यातायात पुलिस के साथ अभियान चलाया जाता है और नियमानुसार उनका चालान भी काटा जाता है. यह अभियान जल्द से दोबारा शुरू किया जायेगा.