कठिनाई: पटना का तापमान 42.5 डिग्री, अगले दो दिन हीट वेव
पटना: दक्षिण-पश्चिम बिहार में अगले दो दिनों तक हीट वेव लोगों को परेशान करेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार की सुबह में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला दिखा और धूप सुबह छह बजे ही तेज हो गयी. दोपहर के पहले अचानक से पछुआ हवा बहने लगी और […]
पटना: दक्षिण-पश्चिम बिहार में अगले दो दिनों तक हीट वेव लोगों को परेशान करेगा. इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. मंगलवार की सुबह में मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला-बदला दिखा और धूप सुबह छह बजे ही तेज हो गयी. दोपहर के पहले अचानक से पछुआ हवा बहने लगी और पारा चढ़ने लगा. मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री और गया का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पटना को राहत नहीं : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 और 20 मई को बिहार में बारिश होने की संभावना है. पूर्वी बिहार में अच्छी बारिश होगी, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से पटना के लोगों को राहत मिलने की उम्मीद कम है. 20 को जब पूरे बिहार में बारिश होगी, तो राजधानी में भी बादल आयेंगे. हालांकि पटना में हल्की बूंदा-बांदी ही हो सकती है. बिहार में नमी बढ़ेगी और उसके असर से राजधानी में रात को ऊमस में इजाफा होगा.