पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार के सीवान में पत्रकार राजदेव नंदन की हत्या मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा किये जाने का स्वागत करते हुए आज कहा कि विपक्ष और जनता के लगातार दबाव ने राज्य सरकार को ऐसा करने के लिए प्रेरित किया. सुशील ने कहा कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा कर राज्य सरकार ने ठीक काम किया है पर ऐसा वह विपक्ष और जनता के लगातार दबाव में आकर किया.
बिहार पुलिस जांच में सक्षम नहीं
उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार पुलिस की निष्पक्षतापूर्वक जांच में सक्षम नहीं होने को स्वीकार कर लिया है तथा इसमें राजद के बाहुबली नेता मो0 शहाबुद्दीन की भूमिका की चर्चा के मद्देनजर केंद्रीय एजेंसी के उनका हाथ पाये जाने पर सत्ता में शामिल राजद के इसको लेकर भविष्य में असहज स्थिति उत्पन्न करने पर नीतीश यह कहकर अपना पलड़ा झाड़ लेंगे कि यह तो सीबीआई ने किया न कि बिहार पुलिस ने किया.
शहाबुद्दीन को दूसरे जेल में भेजने की मांग
सुशील ने अपनी पार्टी की शहाबुद्दीन को सीवान जेल से दूसरे जेल में स्थानांतरित किये जाने की मांग को दोहराते हुए कहा कि सीवान के लोग उनके ‘आतंक’ की धमक को भविष्य में नहीं महसूस कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार और पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में भाजपा के एक शिष्टमंडल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बिहार में बढते अपराध से अवगत कराया तथा उनसे शहाबुद्दीन को सीवान जेल से भागलपुर जेल स्थानांतरित किये जाने का आग्रह किया. सुशील ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से जनता का विश्वास जीतने के लिए शहाबुद्दीन का नाम अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटाये जाने को कहा.
मनोरमा देवी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई ?
गया जिला में गत 6-7 मई की रात्रि में आदित्य सचदेवा :19: की हत्या मामले में फरार जदयू से निलंबित मनोरमा देवी के आज आत्मसमर्पण किये जाने पर सुशील ने कहा कि मनोरमा देवी की अपने पुत्र रॅाकी यादव को भगाने में संलिप्तता तथा पुलिस के साथ सहयोग नहीं किये के साथ उनके नाम से जो घर है वहां से शराब की बोतलें जब्त हुई फिर भी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया.
12 विधायक एवं पार्षद जघन्य अपराध में लिप्त
बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन :जदयू-राजद-कांग्रेस: के करीब 12 विधायक एवं एवं पार्षद, सांसद और प्रभावशाली नेता जघन्य अपराध यथा हत्या, बलात्कार और लडकी के साथ भगाने में संलिप्त रहने का आरोप लगाते हुए सुशील ने उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर शराबबंदी को लेकर ढोल पीटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके विचार से शराबबंदी से सौ गुना अधिक जरुरी प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया जाना है.