पटना : बिहार पहुंचे अखिल भारतीय आंतक निरोधी दस्ते के प्रमुख एम.एस बिट्टा ने पाकिस्तान द्वारा पठानकोट पर किये गये हमले को लेकर बड़ा बयान दिया है. बिट्टा ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान में जाकर नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं करनी चाहिए थी. पीएम की यात्रा की वजह से ही पठानकोट में हमला हुआ. बिट्टा ने कहा कि पाकिस्तान सरकार के ऊपर आईएसआई है. उन्होंने कहा कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहल करके पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कराने की पहल करनी चाहिए. भारत को इसके लिये आतंकवाद पीड़ित देशों का साथ लेना चाहिए.
केंद्र सरकार का समर्थन
बिट्टा ने आतंकवाद के मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान की एक गोली का जवाब भारतीय फौज सौ गोली से दे रही है. पाकिस्तान के लिये यह बिल्कुल सही है. बिट्टा ने सीमा पर हो रही सैन्य कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद विरोधी नीति काफी सख्त है और बेहतर है. राजधानी पटना के सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में बिट्टा ने यह बातें कही.