पटना : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा आगामी 20 मई को पटना रेलवे स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई सुविधाओं का शुभारंभ करेंगे. इस सेवा को 15 दिन पहले ही ट्रायल बेसिस पर शुरू भी कर दिया गया था. ट्रायल शुरू होने के बाद अब यह सेवा 20 मई विधिवत रूप से शुरू हो जायेगा. इसके लिये रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. स्टेशन परिसर के अंदर ही यह सुविधा उपलब्ध होगी. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ए. के मित्तल ने इसकी तैयारी का जायजा लिया.
मोबाइल पर आयेगा पासवर्ड
जानकारी के मुताबिक कोई भी यात्री जंक्शन परिसर में अपने वाई-फाई को ऑन करेगा तो उसे रेल वॉयर का एक ऑइकन स्क्रीन पर दिखेगा. उसके बाद इस सेवा का लाभ लेने के लिये यात्रियों को अपना मोबाइल नंबर देना होगा. नंबर के बाद एक वन टाइम पासवर्ड मैसेज बॉक्स में आयेगा. उसे फीड करने के बाद मोबाइल पर वाई-फाई सेवा उपलब्ध होगी.
मुफ्त है सेवा
वाई-फाई की सेवा पूरी तरह मुफ्त है और स्टेशन के प्लेटफार्म के अलावा इंट्री गेट, फुट ओवर ब्रिज, वेटिंग हॉल, फूड प्लाजा और रिटायरिंग रूम में इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेगा. इस दौरान पटना स्टेशन को भी हाइ सिक्यूरिटी सिस्टम से परिपूर्ण कर दिया जायेगा. ट्रायल के दौरान ही यात्री इस सुविधा का खूब लाभ उठा रहे हैं.