सीएम नीतीश में नैतिकता बची है तो दें इस्तीफा : जीतन राम मांझी

पटना : बिहार के पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज सूबे में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. जीतन राम मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते अपराध को नहीं रोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:33 PM

पटना : बिहार के पूर्व सीएम एवं हिंदुस्तान अवाम मोरचा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज सूबे में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. जीतन राम मांझी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते अपराध को नहीं रोक पा रहे हैं. आगे हमला तेज करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश में अगर नैतिकता बची है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

इससे पहलेहालही में जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा था कि नीतीश कुमार को यूएनओ भेजकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. गौर हो कि राज्य के हालात से प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अवगत कराने के लिए वे दिल्लीभी गये थे. इस दौरान उन्होंने राज्य के हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांगभी की.

मांझी ने कहा था कि बिहार अपराध की घटनाओं से त्रस्त है, लेकिन नीतीश कुमार अपनी ग्लोबल इमेज बनाने में व्यस्त हैं. उन्हें राज्य की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिस तरह नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर पूरे संसार के आइकॉन बने हुए हैं, ऐसे में उन्हें यूएनओ भेजा जाए, जहां वो इस काम को सही ढंग से कर सकें.

Next Article

Exit mobile version