बिहार : महिला आयोग की अध्यक्षा ने दिया इस्तीफा, अभी और हैं कतार में

पटना : बिहार सरकार ने राज्य में कार्यरत सभी आयोगों और निगम के अलावा बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष और सदस्यों के इस्तीफा ले लिया है. यह फैसला नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार ने लिया है. राज्य सरकार ने निगम और बोर्ड को पुनर्गठन का फैसला लिया है. राज्य सरकार बहुत जल्द आयोग,निगम और बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 4:34 PM

पटना : बिहार सरकार ने राज्य में कार्यरत सभी आयोगों और निगम के अलावा बोर्ड-निगमों के अध्यक्ष और सदस्यों के इस्तीफा ले लिया है. यह फैसला नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार ने लिया है. राज्य सरकार ने निगम और बोर्ड को पुनर्गठन का फैसला लिया है. राज्य सरकार बहुत जल्द आयोग,निगम और बोर्ड का पुनर्गठन करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुनर्गठन के जरिये अब इसमें कांग्रेस, राजद और जदयू के लोगों को भी शामिल किया जायेगा.

अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

मंगलवार को ही इससे संबंधित निर्देश मुख्यमंत्री आवास से जारी कर दिये गये थे. फैसले के बाद बुधवार को बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा और सदस्य रीना कुमारी, प्रतिमा सिन्हा और सविता नटराजन ने इस्तीफा दे दिया. साथ ही बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष निशा झा ने भी इस्तीफा दे दिया.

महिलाओं को परेशानी

आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा और बाकी सदस्यों के इस्तीफा दे देने की वजह से महिला आयोग में कामकाज ठप्प है और वहां फरियाद के लिये आने वाली महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब नये अध्यक्ष के पदभार संभालने तक आयोग में आने वाली महिलाओं को परेशानियों का सामना करना होगा.

Next Article

Exit mobile version